ETV Bharat / state

सोनीपत में दो मासूम बच्चों की हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर मां ने दिया वारदात को अंजाम - children murdered in Sonipat

Murdered in Sonipat: सोनीपत में दो बच्चों की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने दोनों बच्चों की हत्या कर दी. महिला अपने पति से तलाक के बाद प्रेमी के साथ रह रही थी. खबर में जानें पूरा मामला

children murdered in Sonipat
children murdered in Sonipat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 9, 2024, 9:31 PM IST

सोनीपत में दो मासूम बच्चों की हत्या

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में दो मासूम बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने 'कातिल' मां को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी महिला सोनीपत की रहने वाली है. बीती 22 फरवरी को महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. लेकिन जब शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. सिविल लाइन थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने मामले में महिला के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश जेल भेज दिया है.

'कातिल' मां ने रचा बच्चों की गुमशुदगी का ड्रामा: थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने 22 फरवरी को पुलिस को बताया था कि उसका पति से सात साल पहले तलाक हो चुका है. वह अपने 10 और सात साल के बेटे के साथ रहती है. 21 फरवरी को वह दोनों बेटों को स्कूल छोड़कर काम पर चली गई थी. शाम को जब घर लौटी तो दोनों बेटे नहीं मिले. स्कूल में पता करने पर जानकारी मिली कि दोनों बच्चे स्कूल से घर जा चुके हैं.

बच्चों को साथ नहीं रखना चाहता था प्रेमी: महिला ने शक जताया था कि उसके बच्चों का किसी ने अपहरण कर लिया है. जिस पर पुलिस ने 22 फरवरी को अपहरण का केस दर्ज किया था. पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसका पति से तलाक हो चुका है. वह अपने प्रेमी के साथ रहती है. उसका प्रेमी बार-बार कहता था कि वह उसके दोनों बच्चों को जान से मार देगा.

महिला ने प्रेमी को दी सलाह: सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दोनों बच्चों की हत्या की है. महिला ने अपने पति से तलाक के बाद बच्चों को अपने साथ रखा था, लेकिन उसका प्रेमी बच्चों को साथ नहीं रखना चाहता था. जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी को बच्चों को कहीं दूर ले जाकर छोड़ने की भी बात कही थी.

उत्तर प्रदेश ले जाकर की बच्चों की हत्या: प्रेमिका के कहने पर प्रेमी दोनों बच्चों को यूपी के बागपत में एक गांव के खेत में लेकर चला गया. जहां क्लच वायर से गला दबाकर दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. बच्चों के शव पुलिस ने 23 फरवरी की सुबह बरामद किए थे. मामले में महिला से पूछताछ की गई तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ, कि उसने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर दोनों बच्चों को जान से मार दिया है. मामले की शुरुआती जांच में महिला की संलिप्तता सामने नहीं आई थी. लेकिन पूरी जांच के बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा किया.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में कलयुगी मां की करतूत, नवजात को डस्टबिन में फेंका, बच्चे का इलाज जारी

ये भी पढ़ें: कलयुगी मां ने गला दबाकर की 7 महीने की बेटी की हत्या, खुद ही पुलिस को दी सूचना

सोनीपत में दो मासूम बच्चों की हत्या

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में दो मासूम बच्चों की हत्या के मामले में पुलिस ने 'कातिल' मां को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी महिला सोनीपत की रहने वाली है. बीती 22 फरवरी को महिला ने अपने दो मासूम बच्चों की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था. लेकिन जब शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. सिविल लाइन थाना प्रभारी सतबीर सिंह ने बताया कि महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने मामले में महिला के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश जेल भेज दिया है.

'कातिल' मां ने रचा बच्चों की गुमशुदगी का ड्रामा: थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने 22 फरवरी को पुलिस को बताया था कि उसका पति से सात साल पहले तलाक हो चुका है. वह अपने 10 और सात साल के बेटे के साथ रहती है. 21 फरवरी को वह दोनों बेटों को स्कूल छोड़कर काम पर चली गई थी. शाम को जब घर लौटी तो दोनों बेटे नहीं मिले. स्कूल में पता करने पर जानकारी मिली कि दोनों बच्चे स्कूल से घर जा चुके हैं.

बच्चों को साथ नहीं रखना चाहता था प्रेमी: महिला ने शक जताया था कि उसके बच्चों का किसी ने अपहरण कर लिया है. जिस पर पुलिस ने 22 फरवरी को अपहरण का केस दर्ज किया था. पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ की तो महिला ने बताया कि उसका पति से तलाक हो चुका है. वह अपने प्रेमी के साथ रहती है. उसका प्रेमी बार-बार कहता था कि वह उसके दोनों बच्चों को जान से मार देगा.

महिला ने प्रेमी को दी सलाह: सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर दोनों बच्चों की हत्या की है. महिला ने अपने पति से तलाक के बाद बच्चों को अपने साथ रखा था, लेकिन उसका प्रेमी बच्चों को साथ नहीं रखना चाहता था. जिसके बाद महिला ने अपने प्रेमी को बच्चों को कहीं दूर ले जाकर छोड़ने की भी बात कही थी.

उत्तर प्रदेश ले जाकर की बच्चों की हत्या: प्रेमिका के कहने पर प्रेमी दोनों बच्चों को यूपी के बागपत में एक गांव के खेत में लेकर चला गया. जहां क्लच वायर से गला दबाकर दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. बच्चों के शव पुलिस ने 23 फरवरी की सुबह बरामद किए थे. मामले में महिला से पूछताछ की गई तो पूरी वारदात का खुलासा हुआ, कि उसने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर दोनों बच्चों को जान से मार दिया है. मामले की शुरुआती जांच में महिला की संलिप्तता सामने नहीं आई थी. लेकिन पूरी जांच के बाद पुलिस ने वारदात का खुलासा किया.

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में कलयुगी मां की करतूत, नवजात को डस्टबिन में फेंका, बच्चे का इलाज जारी

ये भी पढ़ें: कलयुगी मां ने गला दबाकर की 7 महीने की बेटी की हत्या, खुद ही पुलिस को दी सूचना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.