ETV Bharat / state

मोबाइल खरीदने पर सास-ससुर ने फटकारा, तो दो बच्चों की मां ने दे दी अपनी जान - suicide in Sheohar

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 25, 2024, 7:09 PM IST

Suicide In Sheohar: शिवहर में दो बच्चों की मां ने अपनी जान दे दी है. जानकारी के अनुसार महिला की उसके सास-ससुर से किसी बात को लेकर अनबन चल रहा था, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मोबाइल खरीदने पर सास-ससुर ने फटकारा, तो दो बच्चों की मां ने दे दी अपनी जान
मोबाइल खरीदने पर सास-ससुर ने फटकारा, तो दो बच्चों की मां ने दे दी अपनी जान

शिवहर: दो बच्चों की मां के आत्महत्या किए जाने के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है. नगर थाना क्षेत्र के माली पोखरभिंडा गांव में दो बच्चों की मां ने घरेलू विवाद से तंग आकर अपनी जान दे दी है. घटना के बारे में बताते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया है कि मोबाइल खरीदने को लेकर महिला का अपने सास-ससुर से झगड़ा हुआ था.

दो बच्चों की मां ने दे दी अपनी जान: थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मां सोनी देवी पति नागेंद्र राम वार्ड नंबर 2 मालीपोखरभिंडा पंचायत थाना का अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. आपसी विवाद के बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया. पुलिस को सूचना मिलने पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

"मृतका सोनी देवी का पति मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है. उसे सूचना दे दी गई और वह पहुंच चुका है. पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है."- अभय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद: थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का पति पिछले सप्ताह पत्नी को घरेलू खर्च और होली के लिए पैसा भेजा था. उसी पैसे से एक मोबाइल महिला ने खरीदा था जिसको लेकर सास और ससुर ने उसे फटकार लगाई थी. सास और ससुर की फटकार के बाद मृतका ने सुसाइड कर लिया.

महिला के सास-ससुर को पति ने बताया बेकसूर: थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि घटना की जानकारी पर थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी मृतका के पिता ने पहुंच कर जानकारी ली और कहा कि घटना में महिला के सास और ससुर की संलिप्तता नहीं है. मृतका के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः सुपौल में महिला की गोली मारकर हत्या, पति के बाइक के पीछे बैठी थी तभी अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम - Murder In Supaul

शिवहर: दो बच्चों की मां के आत्महत्या किए जाने के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है. नगर थाना क्षेत्र के माली पोखरभिंडा गांव में दो बच्चों की मां ने घरेलू विवाद से तंग आकर अपनी जान दे दी है. घटना के बारे में बताते हुए थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया है कि मोबाइल खरीदने को लेकर महिला का अपने सास-ससुर से झगड़ा हुआ था.

दो बच्चों की मां ने दे दी अपनी जान: थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मां सोनी देवी पति नागेंद्र राम वार्ड नंबर 2 मालीपोखरभिंडा पंचायत थाना का अपने ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. आपसी विवाद के बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया. पुलिस को सूचना मिलने पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

"मृतका सोनी देवी का पति मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है. उसे सूचना दे दी गई और वह पहुंच चुका है. पूरे मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है."- अभय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष

मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद: थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका का पति पिछले सप्ताह पत्नी को घरेलू खर्च और होली के लिए पैसा भेजा था. उसी पैसे से एक मोबाइल महिला ने खरीदा था जिसको लेकर सास और ससुर ने उसे फटकार लगाई थी. सास और ससुर की फटकार के बाद मृतका ने सुसाइड कर लिया.

महिला के सास-ससुर को पति ने बताया बेकसूर: थानाध्यक्ष ने आगे कहा कि घटना की जानकारी पर थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी मृतका के पिता ने पहुंच कर जानकारी ली और कहा कि घटना में महिला के सास और ससुर की संलिप्तता नहीं है. मृतका के पिता के बयान पर यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः सुपौल में महिला की गोली मारकर हत्या, पति के बाइक के पीछे बैठी थी तभी अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम - Murder In Supaul

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.