ETV Bharat / state

PJMCH में इलाज कराने आई महिला के दो मासूम बच्चों को उठा ले गया शख्स, सीसीटीवी फुटेज में दिखा अपहरणकर्ता का चेहरा - Two children kidnapped from PJMCH - TWO CHILDREN KIDNAPPED FROM PJMCH

PJMCH. पीजेएमसीएच में इलाज कराने आई महिला के दो बच्चों को एक व्यक्ति उठाकर ले गया. घटना के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो अपहरण करने वाले का चेहरा नजर आया. आश्चर्य की बात है कि इस दौरान महिला भी वहां मौजूद दिखाई दी. फिलहाल पुलिस इस दोनों एंगल से जांच कर रही है.

two-children-kidnapped-from-pjmch-of-dumka
पीड़ित महिला का आवेदन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 10:50 PM IST

दुमका: छह दिन पहले दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए आई एक महिला के दो बच्चे गायब हो गए. सूचना पाकर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान फुटेज में देखा गया कि एक शख्स दोनों भाई-बहन को अपने साथ ले जा रहा है. इसके बाद पुलिस फुटेज के तहत व्यक्ति की तलाश में जुट गई है. हालांकि घटना हुए छह दिन बीत गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, छह दिन पहले 12 अगस्त को जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मजडीहा गांव की सुनीता मुर्मू को कुत्ते ने काट लिया. सुनीता के पति प्रधान टुडू बाहर कमाने गया हुआ था, जिसके चलते वह खुद अपने तीन साल के बेटे राजन और नौ माह की बेटी मेरिना को लेकर दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने पहुंची. करीब 11 बजे डॉक्टर से दिखाने के लिए पर्चा कटवा रही थी. इस दौरान महिला ने अपने दोनों बच्चों को बेंच पर बैठा दिया. पर्चा कटाने के बाद वापस आई तो दोनों बच्चे वहां पर नहीं थे. उसने अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की लेकिन बच्चों का पता नहीं चला.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा शख्स

घटना के चार दिन बाद यह मामला नगर थाना पहुंचा. उसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया. पुलिस बच्चों को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो एक शख्स दोनों बच्चों को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिया. जिसके आधार पर पुलिस फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की तलाशी शुरू कर दी है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी को काफी बारीकी से खंगाला तो एक शख्स नजर आया, जो दोनों बच्चे को अपने साथ ले जा रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि दोनों बच्चों की मां सुनीता मुर्मू भी उस शख्स को देख रही है लेकिन जब पुलिस ने सुनीता मुर्मू से पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं उस शख्स को नहीं जानती.

महिला का कहना है कि मैंने सोचा कि वह ऐसे ही मेरे दोनों बच्चों लेकर को घूम रहा है फिर लाकर यहां छोड़ देगा लेकिन वह वापस नहीं आया. थाना प्रभारी ने कहा कि टीम उस शख्स को भी ढूंढने में लगी हुई है. साथ ही बच्चों की मां से भी बात कर रहे हैं लेकन वह ज्यादा स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पा रही है. हालांकि बहुत जल्द इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. इधर, इस पूरे मामले पर हमने जिले के एसपी पीतांबर सिंह खरवार से भी बात की. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को हम देख रहे हैं. पुलिस टीम भी इस पर लगातार काम कर रही है. थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: धर्म विशेष का है हत्यारा इसलिए हेमंत के होंठ सिले हुए, कोई रामजी होता तो तल्ख होता रवैया: बाबूलाल मरांडी

ये भी पढ़ें: वनरक्षियों के हड़ताल से हाथियों का बढ़ रहा उत्पात, डीएफओ ने कहा- नजर बनाए हुए हैं

दुमका: छह दिन पहले दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए आई एक महिला के दो बच्चे गायब हो गए. सूचना पाकर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इस दौरान फुटेज में देखा गया कि एक शख्स दोनों भाई-बहन को अपने साथ ले जा रहा है. इसके बाद पुलिस फुटेज के तहत व्यक्ति की तलाश में जुट गई है. हालांकि घटना हुए छह दिन बीत गए हैं, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, छह दिन पहले 12 अगस्त को जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मजडीहा गांव की सुनीता मुर्मू को कुत्ते ने काट लिया. सुनीता के पति प्रधान टुडू बाहर कमाने गया हुआ था, जिसके चलते वह खुद अपने तीन साल के बेटे राजन और नौ माह की बेटी मेरिना को लेकर दुमका स्थित फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने पहुंची. करीब 11 बजे डॉक्टर से दिखाने के लिए पर्चा कटवा रही थी. इस दौरान महिला ने अपने दोनों बच्चों को बेंच पर बैठा दिया. पर्चा कटाने के बाद वापस आई तो दोनों बच्चे वहां पर नहीं थे. उसने अस्पताल प्रबंधन से इसकी शिकायत की लेकिन बच्चों का पता नहीं चला.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा शख्स

घटना के चार दिन बाद यह मामला नगर थाना पहुंचा. उसके बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया. पुलिस बच्चों को ढूंढने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया तो एक शख्स दोनों बच्चों को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिया. जिसके आधार पर पुलिस फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की तलाशी शुरू कर दी है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी को काफी बारीकी से खंगाला तो एक शख्स नजर आया, जो दोनों बच्चे को अपने साथ ले जा रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि दोनों बच्चों की मां सुनीता मुर्मू भी उस शख्स को देख रही है लेकिन जब पुलिस ने सुनीता मुर्मू से पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं उस शख्स को नहीं जानती.

महिला का कहना है कि मैंने सोचा कि वह ऐसे ही मेरे दोनों बच्चों लेकर को घूम रहा है फिर लाकर यहां छोड़ देगा लेकिन वह वापस नहीं आया. थाना प्रभारी ने कहा कि टीम उस शख्स को भी ढूंढने में लगी हुई है. साथ ही बच्चों की मां से भी बात कर रहे हैं लेकन वह ज्यादा स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता पा रही है. हालांकि बहुत जल्द इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. इधर, इस पूरे मामले पर हमने जिले के एसपी पीतांबर सिंह खरवार से भी बात की. उन्होंने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम को हम देख रहे हैं. पुलिस टीम भी इस पर लगातार काम कर रही है. थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: धर्म विशेष का है हत्यारा इसलिए हेमंत के होंठ सिले हुए, कोई रामजी होता तो तल्ख होता रवैया: बाबूलाल मरांडी

ये भी पढ़ें: वनरक्षियों के हड़ताल से हाथियों का बढ़ रहा उत्पात, डीएफओ ने कहा- नजर बनाए हुए हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.