गिरिडीहः जिला के बगोदर थाना क्षेत्र में हाई टेंशन बिजली करंट की चपेट में आने से दो बच्चे झुलस गए. दोनों का बगोदर ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक इलाज किया गया. इसमें गंभीर रुप से झुलसे एक बच्चे को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण घटना घटी है.
करंट से झुलसे बच्चों में उपकार कुमार और अमित कुमार शामिल है. इसमें अमित कुमार गंभीर रुप से घायल है. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. यह घटना बगोदर थाना क्षेत्र के देवराडीह पंचायत अंतर्गत कोसी की है. इस घटना की सूचना मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो और जेबीकेएसएस के प्रखंड उपाध्यक्ष निरंजन कुमार महतो ट्रॉमा सेंटर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया.
मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है. उन्होंने बिजली विभाग को घटना की जानकारी देते हुए तार को ऊपर उठाकर ले जाने की मांग की है. इधर जेबीकेएसएस के प्रखंड उपाध्यक्ष निरंजन ने बताया कि हाई टेंशन बिजली प्रवाहित तार जमीन से 6 फीट की ऊंचाई होकर गुजरा है. उसी जगह पर एक ऑटो खड़ी थी. जिसमें बच्चे आकर बैठ गए. एक बच्चे ऑटो के ऊपर गया तब वो तार के संपर्क में आ गया. संयोग था कि करंट के झटका लगने से बच्चा जमीन पर गिर गया. बिजली करंट के संपर्क में बच्चे के आने से ऑटो में करंट आने से उसपर बैठा दूसरे बच्चे को भी करंट लग गया और वह भी झुलस हो गया है.
इसे भी पढ़ें- गुमला में करंट लगने से मजदूर की मौत, जर्जर भवन में काम करने के दौरान हुआ हादसा
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में आंगनबाड़ी केंद्र में करंट लगने से बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
इसे भी पढ़ें- गोड्डा में करंट लगने से दो मजदूरों की मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप - Two laborers died