औरंगाबाद: जिले के देव में छठ पूजा के दौरान दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां देव प्रखंड के बालूगंज जाने वाली सड़क के बगल में कुएं में एक ई रिक्शा के गिर जाने के कारण दो बच्चों की मौत हो गई है. वहीं ई-रिक्शा पर सवार 9 लोग घायल हो गए हैं. दोनों बच्चों का मुंडन संस्कार होना था.
औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ई रिक्शा से जा रहे परिवार को किसी बाइक सवार ने आगे से चकमा दे दिया था, जिसके कारण ई रिक्शा अनियंत्रित हो गयी और चालक सड़क के किनारे बने कुएं को नहीं देख पाया और वाहन समेत उसी में गिर गया.
कुएं में गिरा ऑटो : इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने घटना को देखा और शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया. इसके बाद रस्सी से बांधकर ई रिक्शा को बाहर निकल गया, जिसमें से 6 लोग घायल मिले और वहीं दो बच्चों की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि दोनों बच्चों का मुंडन संस्कार होना था. मृतकों की पहचान आयुष चौधरी पिता पप्पू चौधरी उम्र 3 वर्ष और ज्योति कुमारी पिता विकास चौधरी उम्र 5 वर्ष के रूप में की गई है.
दो बच्चों की मौत, 9 घायल: स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. कुछ लोगों के कुएं में होने की सम्भावना पर एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
'समय पर होता इलाज तो बच सकती थी बच्ची': मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना है कि जिस बच्ची की मौत हुई है उस बच्ची को जीवित अवस्था मे बाहर निकाला गया था लेकिन मौके पर मौजूद एम्बुलेंस और 112 नम्बर की पुलिस जीप अस्पताल ले जाने के बजाए मौके से भाग निकले. जिस कारण बच्ची की मौत हो गई थी.
"घटना शाम सात बजे घटी और प्रशासन के लोग रात 11 बजे पहुंचे. स्टाफ को छोड़कर गाड़ी चली गई. प्रशासन के तीन लोगों को मौके पर छोड़कर पूरी टीम भाग गई."- मनोज कुमार ,ग्रामीण
शाम में घटना हुई. कुआं में टोटो गिरी थी. प्रशासन को फोन किया लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. फिर 112 को फोन किया. टीम मौके पर आई और वापस चली गई. फिर दमकल की गाड़ी आई लेकिन वह भी वापस हो गई. डीएम और एसपी को मौके पर बुलाया जाए.- ग्रामीण
"घटना काफी दर्दनाक है. ऑटो अनियंत्रित होकर कुंए में गिर गई. मृतक दोनों बच्चे एक ही परिवार के थे. सभी को समय पर अस्पताल पहुंचाया गया था. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है."- अमित कुमार,औरंगाबाद सदर एसडीपीओ 02
ये भी पढ़ें
छठ महापर्व पर पूर्णिया में दर्दनाक हादसा, पूजा के लिए पत्नी कर रही थी इंतजार, घर पहुंचा पति का शव
छठवर्ती महिला को मिल्क वाहन ने रौंदा, मौके पर एक की मौत दूसरा घायल