ETV Bharat / state

विश्रामपुरी में गौ तस्कर गिरफ्तार, 39 मवेशी ट्रक से जब्त - cattle smuggling - CATTLE SMUGGLING

Two cattle smuggler arrested कोंडागांव में मवेशी तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 39 मवेशियों को जब्त कर लिया है. Kondagaon Crime Case

Two cattle smuggler arrested
गौ तस्करी मामले में दो गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 19, 2024, 7:55 PM IST

कोंडागांव : छत्तीसगढ़ में गोवंश तस्करी के मामले देखने को मिल रहे हैं. पिछले दिनों आरंग में गोवंश तस्करी के शक में तीन युवकों की जान गई थी. जिसे लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हुई. वहीं अब कोंडागांव के विश्रामपुरी में मवेशी तस्करी करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने ग्राम मालगांव मेन रोड चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक दस चक्का ट्रक नंबर AP.29 TA-3959 को रोका.ट्रक रोककर चेकिंग करने पर पुलिस के होश उड़ गए.क्योंकि ट्रक में 32 बछड़े और 7 गायें समेत कुल 39 मवेशी थे.जिनकी कुल कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है.

विश्रामपुरी में गौ तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

तेलंगाना ले जाए जा रहे थे मवेशी : गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इस्माईल, पिता अलीखान, उम्र 40 वर्ष निवासी और दूसरा आरोपी पथी बन्दैया, पिता पथी लक्ष्मैया, उम्र 50 वर्ष निवासी तेलंगाना के हैं. पुलिस ने मौके पर ही मवेशियों और वाहन को जब्त कर लिया.वहीं आरोपियों को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य आरोपी ओमकार कुर्रे जो कि निवासी पाईकभाटा, थाना नगरी, जिला धमतरी का रहने वाला है मौके से फरार हो गया है.जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

''आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 41/2024 के तहत छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(घ), 3(5) बी.एन.एस का मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपी ओमकार कुर्रे की तलाश में पुलिस पार्टी रवाना हो चुकी है.'' रूपेश कुमार डांडे, एएसपी कोंडागांव

आपको बता दें कि आरोपी छत्तीसगढ़ के रास्ते मवेशियों को लेकर तेलंगाना जा रहे थे.लेकिन पुलिस ने वक्त रहते ही आरोपियों को धर दबोचा.गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है. वहीं मामले की जांच में जुट चुकी है.

छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी अब संभव नहीं, 7 साल की जेल, 50 हजार जुर्माना: विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल गैंग्स पर एसएसपी संतोष सिंह का बड़ा दावा, अमन साहू गैंग के 20 फीसदी गुर्गे हैं एक्टिव, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई - Plan Against Gangs In Chhattisgarh
मवेशियों की तस्करी पर बेमेतरा में हुआ महाभारत, भीड़ की पिटाई से एक युवक पहुंचा अस्पताल - Alleged Cow smugglers beaten

कोंडागांव : छत्तीसगढ़ में गोवंश तस्करी के मामले देखने को मिल रहे हैं. पिछले दिनों आरंग में गोवंश तस्करी के शक में तीन युवकों की जान गई थी. जिसे लेकर प्रदेश में जमकर राजनीति हुई. वहीं अब कोंडागांव के विश्रामपुरी में मवेशी तस्करी करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने ग्राम मालगांव मेन रोड चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक दस चक्का ट्रक नंबर AP.29 TA-3959 को रोका.ट्रक रोककर चेकिंग करने पर पुलिस के होश उड़ गए.क्योंकि ट्रक में 32 बछड़े और 7 गायें समेत कुल 39 मवेशी थे.जिनकी कुल कीमत 2 लाख रुपए आंकी गई है.

विश्रामपुरी में गौ तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

तेलंगाना ले जाए जा रहे थे मवेशी : गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इस्माईल, पिता अलीखान, उम्र 40 वर्ष निवासी और दूसरा आरोपी पथी बन्दैया, पिता पथी लक्ष्मैया, उम्र 50 वर्ष निवासी तेलंगाना के हैं. पुलिस ने मौके पर ही मवेशियों और वाहन को जब्त कर लिया.वहीं आरोपियों को घटना स्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य आरोपी ओमकार कुर्रे जो कि निवासी पाईकभाटा, थाना नगरी, जिला धमतरी का रहने वाला है मौके से फरार हो गया है.जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है.

''आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 41/2024 के तहत छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11(घ), 3(5) बी.एन.एस का मामला दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपी ओमकार कुर्रे की तलाश में पुलिस पार्टी रवाना हो चुकी है.'' रूपेश कुमार डांडे, एएसपी कोंडागांव

आपको बता दें कि आरोपी छत्तीसगढ़ के रास्ते मवेशियों को लेकर तेलंगाना जा रहे थे.लेकिन पुलिस ने वक्त रहते ही आरोपियों को धर दबोचा.गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया है. वहीं मामले की जांच में जुट चुकी है.

छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी अब संभव नहीं, 7 साल की जेल, 50 हजार जुर्माना: विजय शर्मा

छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल गैंग्स पर एसएसपी संतोष सिंह का बड़ा दावा, अमन साहू गैंग के 20 फीसदी गुर्गे हैं एक्टिव, जल्द होगी बड़ी कार्रवाई - Plan Against Gangs In Chhattisgarh
मवेशियों की तस्करी पर बेमेतरा में हुआ महाभारत, भीड़ की पिटाई से एक युवक पहुंचा अस्पताल - Alleged Cow smugglers beaten
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.