लोहरदगा: लोकसभा चुनाव में लोहरदगा लोकसभा सीट से नामांकन के अंतिम दिन 25 अप्रैल तक कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. नामांकन प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी की गई. जिसमें जांच के बाद दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इसके बाद चुनावी मैदान में कुल 15 प्रत्याशी शेष रह गए हैं. हालांकि आगामी 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है, इसके बाद ही शेष प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो पाएगी.
दो प्रत्याशियों का नॉमिनेशन रिजेक्ट
लोहरदगा लोकसभा सीट से नामांकन करने वाले दो प्रत्याशियों का नॉमिनेशन रद्द किया गया है. इनमें ललित उरांव (बहुजन मुक्ति पार्टी), निर्दलीय कैंडिडेट एतवा उरांव शामिल हैं. लोहरदगा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 17 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. इसमें से दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द होने के बाद अब चुनावी समर में 15 उम्मीदवार बचे हैं.
नामांकन कोषांग ने दी जानकारी
लोहरदगा लोकसभा सीट के लिए गुमला जिला में बनाए गए नामांकन कोषांग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दाखिल पर्चा में दी गई जानकारी में कमी पाए जाने के कारण नियमानुसार दो नामांकन को रद्द कर दिया गया है.
लोहरदगा लोकसभा में अब ये प्रत्याशी हैं मैदान में
- महेंद्र उरांव - सीपीआईएमएल
- मनी मुंडा - भागीदारी पार्टी
- स्टेफन किंडो -स्वतंत्र
- बिहारी भगत -पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया
- सनिया उरांव-स्वतंत्र
- पवन तिग्गा-स्वतंत्र
- मरियानूस तिग्गा-भारत आदिवासी पार्टी
- समीर उरांव-भाजपा
- रामचंद्र भगत-लोकहित अधिकार पार्टी
- चमरा लिंडा-स्वतंत्र
- गिरजानंद उरांव-बहुजन समाज पार्टी
- अर्जुन टोप्पो-आजाद समाज पार्टी
- सुखदेव भगत-इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी
- अर्पण देव भगत-स्वतंत्र
- रंजीत भगत-स्वतंत्र
29 अप्रैल के बाद तस्वीर होगी और साफ
लोहरदगा लोकसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला होने के आसार हैं. स्क्रूटनी के बाद दो प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही अब 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अब सबकी निगाहें नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पर टिकी है. इसके लिए 29 अप्रैल तक का इंतजार करना होगा. इसके बाद तस्वीर साफ हो पाएगी. अंतिम दौर में शेष बचने वाले प्रत्याशियों के पास चुनाव प्रचार को लेकर जोर लगाने को लेकर लगभग एक पखवाड़े का समय होगा.
ये भी पढ़ें-