ETV Bharat / state

मछली पकड़ने गए दो भाइयों की नाले में डूबने से मौत, कई घंटे के रेस्क्यू के बाद मिले शव - Died by drowning

अंता उपखंड इलाके में दो सगे भाइयों के डूबने से मौत का मामला सामने आया है. दोनों भाई गुरुवार रात के समय गोविंदपुर गांव के नजदीक ही बहने वाली एक खाड़ी (बड़ा नाला) में मछली पकड़ने गए थे, तभी बहाव की चपेट में आ गए.

DIED BY DROWNING
दो भाइयों की डूबने से मौत (PHOTO : ETV BHARAT + File)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 12:01 PM IST

दो भाइयों की डूबने से मौत (VIDEO : ETV BHARAT)

अंता (बारां). जिले के अंता उपखंड इलाके में दो सगे भाइयों की खाड़ी में डूबने से मौत हो गई है. दोनों भाई गुरुवार रात को गोविंदपुर गांव के नजदीक ही बहने वाली एक खाड़ी (बड़ा नाला) में मछली पकड़ने गए थे. इस दौरान तेज बहाव में गोविंदपुर निवासी 25 वर्षीय रवि बह गया, इसे बचाने के लिए उसका छोटा भाई 21 वर्षीय सोनू भी खाड़ी में उतर गया. वह भी बहाव की चपेट में आ गया. यह घटना गुरुवार शाम 7 बजे के आसपास हुई थी.

सूचना मिलने पर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह और अंता थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह सहित कई लोग मौके पर पहुंचे थे. इसके साथ ही बारां जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टुकड़ी को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. कई घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शवों को खाड़ी से रिकवर किया गया है.

इसे भी पढ़ें : सागवाड़ा में तालाब में डूबने से 2 युवकों की मौत, नहाने गए थे दोनों दोस्त - 2 youths died in a pond

एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल करण सिंह ने बताया कि मानसून सीजन को देखते हुए बारां जिले में भी टीम तैनात की हुई है. दोनों भाइयों के डूबने की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची. देर रात ही दोनों भाइयों को ढूंढने का अभियान छोड़ दिया था, जिस जगह दोनों भाई बहे थे, वहां से 1 किलोमीटर दूर देर रात 1 बजे मृतक रवि का शव मिल गया था. जबकि सुबह 7 बजे छोटे भाई सोनू का शव झाड़ियां में फंसा मिला है. ये दोनों शव पुलिस को सुपुर्द कर दिए थे.

TWO BROTHERS WHO WENT FISHING DIED DUE TO DROWNING
मछली पकड़ने गए दो भाइयों की खाड़ी में डूबने से मौत (PHOTO : ETV BHARAT)

हेड कांस्टेबल मातादीन ने बताया कि दोनों के शव को अंता अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिए गए हैं. दूसरी तरफ परिजनों ने बताया कि रवि विवाहित था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जबकि सोनू अविवाहित था. घटना के बाद एक ही घर के दोनों चिराग बुझ गए हैं. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

दो भाइयों की डूबने से मौत (VIDEO : ETV BHARAT)

अंता (बारां). जिले के अंता उपखंड इलाके में दो सगे भाइयों की खाड़ी में डूबने से मौत हो गई है. दोनों भाई गुरुवार रात को गोविंदपुर गांव के नजदीक ही बहने वाली एक खाड़ी (बड़ा नाला) में मछली पकड़ने गए थे. इस दौरान तेज बहाव में गोविंदपुर निवासी 25 वर्षीय रवि बह गया, इसे बचाने के लिए उसका छोटा भाई 21 वर्षीय सोनू भी खाड़ी में उतर गया. वह भी बहाव की चपेट में आ गया. यह घटना गुरुवार शाम 7 बजे के आसपास हुई थी.

सूचना मिलने पर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह और अंता थाना अधिकारी दिग्विजय सिंह सहित कई लोग मौके पर पहुंचे थे. इसके साथ ही बारां जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टुकड़ी को रेस्क्यू के लिए बुलाया गया. कई घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शवों को खाड़ी से रिकवर किया गया है.

इसे भी पढ़ें : सागवाड़ा में तालाब में डूबने से 2 युवकों की मौत, नहाने गए थे दोनों दोस्त - 2 youths died in a pond

एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल करण सिंह ने बताया कि मानसून सीजन को देखते हुए बारां जिले में भी टीम तैनात की हुई है. दोनों भाइयों के डूबने की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची. देर रात ही दोनों भाइयों को ढूंढने का अभियान छोड़ दिया था, जिस जगह दोनों भाई बहे थे, वहां से 1 किलोमीटर दूर देर रात 1 बजे मृतक रवि का शव मिल गया था. जबकि सुबह 7 बजे छोटे भाई सोनू का शव झाड़ियां में फंसा मिला है. ये दोनों शव पुलिस को सुपुर्द कर दिए थे.

TWO BROTHERS WHO WENT FISHING DIED DUE TO DROWNING
मछली पकड़ने गए दो भाइयों की खाड़ी में डूबने से मौत (PHOTO : ETV BHARAT)

हेड कांस्टेबल मातादीन ने बताया कि दोनों के शव को अंता अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया और परिजनों को सौंप दिए गए हैं. दूसरी तरफ परिजनों ने बताया कि रवि विवाहित था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे भी हैं, जबकि सोनू अविवाहित था. घटना के बाद एक ही घर के दोनों चिराग बुझ गए हैं. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.