पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया स्थित बनमनखी थाना क्षेत्र के द्वेतर गांव में उसे समय बड़ा हादसा हुआ, जब हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दो सगे भाई की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि विपिन और विनोद चाय की दुकान चलाते थे. वहीं चाय की दुकान के पास में चापाकल गाड़ने के दौरान ऊपर से गुजरता हुआ हाई टेंशन तार लोहे के पाइप में सट गया, जिससे दोनों भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है.
दोनों भाई चलाते थे चाय की दुकान: घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि 30 वर्षीय विपिन और 27 वर्षीय विनोद बनमनखी थाना क्षेत्र के तिरासी चौक पर चाय नाश्ता की दुकान चलाते थे. चाय दुकान के पास में चापाकल का 20 फीट लंबा लोहे का पाइप दोनों भाई मिलकर गाड़ रहे थे. जिस जगह पर वो काम कर रहे थे उसके ऊपर से हाई टेंशन 11 हजार वोल्ट का तार गुजर रहा था. जिस पर दोनों भाई की निगाह नहीं पड़ी. जैसे ही लोहे के पाइप को सीधा किया वैसे ही लोहे का पाइप हाइ टेंशन तार में साट गया.
एक भाई की होने वाली थी शादी: हाई टेंशन तार की चपेट में आने से दोनों भाई को जोरदार करंट का झटका लगा और कुछ देर के बाद दोनों बेहोश होकर गिर गए. झुलसने की वजह से दोनों भाई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, वो दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उन्हें को मृत घोषित कर दिया. एक घर से दो जवान बेटों की अर्थी निकलते देख, परिजनों में कोहराम मचा है. बता दें कि विपिन की शादी हो चुकी थी, जबकि विनोद की शादी होने वाली थी.