सिरोही: माउंट आबू पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक करोड़ रुपए की चोरी का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने बताया कि पीड़ित ने 80 तोला सोना चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के पास से 106 तोला सोना, 800 ग्राम चांदी और 59,410 रुपए नकद बरामद किए हैं. पुलिस आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि अन्य किसी चोरी की वारदात के बारे में जानकारी मिल सके.
एसपी अनिल बेनीवाल ने बताया कि पीड़ित व्यापारी सतीश चंद्र अग्रवाल जब अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश गए हुए थे, तब उनके घर में चोरी हुई. 19 से 23 जनवरी के बीच की इस घटना में चोरों ने उनके घर के गोदाम का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने अलमारी और अंडरग्राउंड लॉकर को तोड़कर भारी मात्रा में जेवरात और नकदी चुरा ली. घटना का पता तब चला जब 23 जनवरी की सुबह उनके स्टाफ महेंद्र ने उन्हें फोन करके गोदाम का ताला टूटा होने की सूचना दी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
सीसीटीवी फुटेज से खुला राज: माउंट आबू में हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हासिल की. थानाधिकारी प्रदीप डांगा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इसके आधार पर आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिली. इस मामले में धानेरा पुलिस थाना अनादर निवासी प्रकाश कुमार पुत्र मानाराम खोली और महेंद्र पुत्र मानाराम कली दो भाइयों को गिरफ्तार किया. चोरी हुए जेवरात में सोने की दो चेन (50 ग्राम), एक ब्रेसलेट (30 ग्राम), अंगूठियां, चार चेन (100 ग्राम), चार चूड़ियां (40 ग्राम), एक रानीहार (80 ग्राम) और चांदी के जेवरात में चार जोड़ी पाजेब, चार जोड़ी बिछिया और चांदी के सिक्के शामिल थे.
पढ़ें: कपड़ों की दुकान से 15 लाख रुपए चुराने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार - 3 THEFT ACCUSED ARRESTED
पुलिस टीम में ये रहे शामिल: चोरी की इस वारदात का खुलासा करने में पुलिस टीम में माउंट आबू थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप डांगा, हैड कांस्टेबल विक्रम कुमार नारायणलाल तथा कांस्टेबल मोहनलाल, जगदीश चौधरी हरडू, चंद्र सिंह, डालाराम, बाबू सिंह, ओमाराम और सहीराम शामिल रहे. पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस सफलता से अपराधियों के हौसले पस्त होंगे और आम लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी.