मिर्जापुर/संभल: विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर के पास शुक्रवार को प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया. ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस दौरान अनियंत्रित कार भी सड़क पर पलट गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. दोनों घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया.
बाइक से मिर्जापुर जा रहे थे दो दोस्त : परिजनों के मुताबिक, प्रयागराज जनपद के मेजा तहसील के परानीपुर के अनिल और नेवादा के राजेश गुप्ता बाइक से मिर्जापुर जा रहे थे. राजेश और अनिल दोनों दोस्त हैं. प्रत्यक्षदर्शी कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रयागराज से मिर्जापुर की ओर कार और बाइक सवार जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार जैसे ही शिवपुरी के पास पहुंचे, पीछे से आ रही कार ने दूसरे वाहन से पास लेते समय टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार अनिल और राजेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए.
भीषण सड़क हादसे में पलटी कार : हादसे में कार भी बीच सड़क पर पलट गई. दोनों घायलों को पहले विंध्याचल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया है. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा ने हादसे को देख अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की. विंध्याचल कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि कार ने बाइक को टक्कर मारा है. जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.
संभल में सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत (Sambhal Road Accident): संभल में सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जिले के हजरत नगर गढ़ी थाना क्षेत्र के गांव सोनकपुर निवासी संजय, बंटी और सनी नाम के तीन युवक शुक्रवार देर शाम बाइक से कस्बा सिरसी को निकले थे. रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीनों युवकों को रौंद दिया. इसके बाद ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
यह भी पढ़ें : लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर सड़क हादसा, कार सवार पत्नी की मौत, पति गंभीर - LUCKNOW NEWS