ETV Bharat / state

गाजीपुर से दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, प्राइवेट कंपनी में काम करते थे दोनों आरोपी - Two Auto Lifters Arrested

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 9, 2024, 3:58 PM IST

पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाने की पुलिस टीम ने गाजीपुर सब्जी मंडी से दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से दो स्कूटर भी बरामद किए हैं.

गाजीपुर से दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
गाजीपुर से दो ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाने की पुलिस टीम ने गाजीपुर सब्जी मंडी रोड से दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान खिचड़ीपुर निवासी 23 वर्षीय विनय ठाकुर और 22 वर्षीय पीयूष कुमार झा के तौर पर हुई है. वहीं, पुलिस की छानबीन में आरोपी के पास से चोरी किए हुए दो स्कूटी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी के मामले में केस दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम गाजीपुर इलाके में गस्त कर रही थी. इस दौरान ईडीएम मॉल से गाजीपुर सब्जी मंडी जाने वाली रोड पर पुलिस की टीम ने बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी सवार को रूकने का इशारा किया. इस दौरान पुलिस को देखते ही भागने शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें : दक्षिणी दिल्ली में पिकेट चेकिंग के दौरान ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, दो चोरी की बाइक बरामद

हालांकि, पुलिस की टीम ने आरोपियों का पीछा कर उन दोनों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खिचड़ीपुर निवासी 23 वर्षीय विनय ठाकुर और 22 वर्षीय पीयूष कुमार झा के रूप में हुई है. आरोपी विनय ठाकुर 12वीं तक पढ़ा है और एक कूरियर कंपनी में काम करता है. जबकि, पीयूष कुमार झा 10वीं तक पढ़ा है और एक ब्लूटूथ डिवाइस बनाने वाली कंपनी में काम करता है.

डीसीपी ने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्हें चोरी की स्कूटर के बारे में पता चला. इसके बाद पुलिस ने उसे जब्त कर लिया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर एक और स्कूटर बरामद किया गया है. फिलहाल दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक स्नैचर और ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी के पांच मोबाइल बरामद

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाने की पुलिस टीम ने गाजीपुर सब्जी मंडी रोड से दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान खिचड़ीपुर निवासी 23 वर्षीय विनय ठाकुर और 22 वर्षीय पीयूष कुमार झा के तौर पर हुई है. वहीं, पुलिस की छानबीन में आरोपी के पास से चोरी किए हुए दो स्कूटी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी के मामले में केस दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस की टीम गाजीपुर इलाके में गस्त कर रही थी. इस दौरान ईडीएम मॉल से गाजीपुर सब्जी मंडी जाने वाली रोड पर पुलिस की टीम ने बिना नंबर प्लेट वाली स्कूटी सवार को रूकने का इशारा किया. इस दौरान पुलिस को देखते ही भागने शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें : दक्षिणी दिल्ली में पिकेट चेकिंग के दौरान ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, दो चोरी की बाइक बरामद

हालांकि, पुलिस की टीम ने आरोपियों का पीछा कर उन दोनों को पकड़ लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान खिचड़ीपुर निवासी 23 वर्षीय विनय ठाकुर और 22 वर्षीय पीयूष कुमार झा के रूप में हुई है. आरोपी विनय ठाकुर 12वीं तक पढ़ा है और एक कूरियर कंपनी में काम करता है. जबकि, पीयूष कुमार झा 10वीं तक पढ़ा है और एक ब्लूटूथ डिवाइस बनाने वाली कंपनी में काम करता है.

डीसीपी ने बताया कि जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्हें चोरी की स्कूटर के बारे में पता चला. इसके बाद पुलिस ने उसे जब्त कर लिया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर एक और स्कूटर बरामद किया गया है. फिलहाल दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें : पुलिस ने अलग-अलग जगहों से एक स्नैचर और ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी के पांच मोबाइल बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.