ETV Bharat / state

नोएडा में एटीएम के दो कस्टोडियन ने किया करीब 36 लाख रुपये का गबन, ऑडिट से खुला राज - 2 ATM custodians FROUD Rs 36 lakh

2 ATM custodians in Noida FROUD about 36 lakh: नोएडा में एटीएम मशीनों में कैश लोडिंग और अनलोडिंग का काम करने वाले दो कस्टोडियन ने सीएमएस इन्फोसिस्टम लिमिटेड कंपनी से जालसाजी कर 35 लाख 72 हजार 500 रूपय का गबन कर दिया. इस घपलेबाजी की जानकारी कंपनी के आंतरिक ऑडिट में प्रबंधन को हुई. जिसके बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

एटीएम के दो कस्टोडियन ने किया करीब 36 लाख रुपये का गबन
एटीएम के दो कस्टोडियन ने किया करीब 36 लाख रुपये का गबन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 16, 2024, 6:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एटीएम मशीनों में कैश लोडिंग और अनलोडिंग का काम करने वाले दो कस्टोडियन ने जालसाजी कर कंपनी को 35 लाख 72 हजार 500 रुपए का नुकसान पहुंचा दिया. कंपनी के सहायक प्रबंधक ने आरोपी कस्टोडियन के खिलाफ फेज तीन थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपियों ने मोबाइल बंद कर लिया है. दोनों कस्टोडियन की तलाश में पुलिस की दो टीमें गठित कर दी गई हैं.

सीएमएस इन्फोसिस्टम लिमिटेड कंपनी के सहायक प्रबंधक देवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें बताया कि उनकी कंपनी विभिन्न बैंकों का पैसा उनके निर्देशों के अनुसार एटीएम मशीनों में जमा करने का काम करती है. इसको करने के लिए कंपनी में एजेंट के रूप में कस्टोडियनों की नियुक्ति की जाती है. साहिबाबाद ब्रांच के अंतर्गत 39 एटीएम के रूटों पर कंपनी द्वारा एटीएम बूथ में पैसे डालने का काम किया जाता है.

प्रत्येक रूट पर रहते हैं कंपनी के दो कस्टोडियनः प्रत्येक रूट पर कंपनी के दो कस्टोडियन रहते हैं, जिनकी जिम्मेदारी इंडेंट के अनुसार बैंक तथा सीएमएस कंपनी के वोल्ट से कैश लेकर एटीएम मशीनों में कैश लोड करने तथा कैश को बैंक और कंपनी के वोल्ट में जमा कराना होता है. कस्टोडियन विकास कुमार उर्फ बंटी तथा मोहम्मद आकिब की ड्यूटी नोएडा के रूट नंबर 11 पर थी. दोनों कस्टोडियन जून 2024 से नियुक्त थे. उनके पास संबंधित एटीएम के वाल्ट को खोलने के लिए गोपनीय पासवर्ड, एडमिन कार्ड तथा रूट की चाभी थी. बिना कस्टोडियन के किसी भी हालत में किसी भी एटीएम के वोल्ट को खोला नहीं जा सकता है.

ऑडिट से खुली पोलः सात अगस्त को विकास कुमार उर्फ बंटी ऑफिस नहीं आया. उसकी टीम के लीडर जितेंद्र दास ने उसे फोन किया तो उसने कहा कि वह आधे घंटे में ऑफिस आ रहा है. उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा है. कस्टोडियन विकास उर्फ बंटी के ऑफिस ना आने पर शक के आधार पर उसके रूट पर ऑडिट किया गया तो पता चला कि मामूरा सेक्टर 66 स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में 35 लाख 72 हजार 500 कम है. कंपनी ने जब एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उस पर ब्लैक स्प्रे किया हुआ मिला. ऐसा इसलिए किया गया ताकि मशीन के साथ हुई छेड़छाड़ की तस्वीर कैद न हो सके.

कस्टोडियन ने ऑफिस आना छोड़ाः जैसे ही ऑडिट से घोटाले की जानकारी प्रबंधन को हुई उसने दोनों कस्टोडियन से संपर्क करने का प्रयास किया. कस्टोडियन विकास कुमार मुकदमा दर्ज होने के बाद से ऑफिस नहीं आ रहा है. मोबाइल सहित अन्य माध्यमों से उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर बात नहीं हो सकी.

प्रबंधन का कहना है कि रूट नंबर 11 का अभी भी ऑडिट हो रहा है, अगर और कमी मिलती है तो जल्द अवगत कराया जाएगा. गबन की रकम बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी दीक्षा सिंह की अगुवाई में टीमें गठित की गई हैं.

ये भी पढ़ें : सुनसान इलाकों के बैंक ATM लूटने वाले मेवाती ग‍िरोह का भंड़ाफोड़, सरगना समेत 4 कुख्‍यात बदमाश दबोचे

क्या कहतें हैं बैंकिंग प्रणाली से जुड़े जानकारः बैंकिंग प्रणाली से जुड़े जानकार बताते हैं कि आठ से दस हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर जिन कस्टोडियन को रखा जाता है, उनके ऊपर करोड़ों रुपये लाने और ले जाने की जिम्मेदारी होती है. कैश रिफलिंग करते समय एटीएम रकम की गिनती नहीं कर पाते. कस्टोडियन मैनुअल एटीएम को जब चाहे तब खोल सकते हैं. पासवर्ड मिलने के बाद कस्टोडियन रिफिलिंग के लिए जाते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि उसी दिन कैश रिफिल किया जाए. मैनुअल या एसएनजी एटीएम खोलकर उसमें से रकम निकालकर कस्टोडियन दूसरे एटीएम में भर सकते हैं. इसकी जानकारी ऑडिट के समय ही हो पाती है. इस चीजों में सुधार की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें : भारत में ATM की हुई भारी कमी, बैंकों ने की शिकायत -

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में एटीएम मशीनों में कैश लोडिंग और अनलोडिंग का काम करने वाले दो कस्टोडियन ने जालसाजी कर कंपनी को 35 लाख 72 हजार 500 रुपए का नुकसान पहुंचा दिया. कंपनी के सहायक प्रबंधक ने आरोपी कस्टोडियन के खिलाफ फेज तीन थाने में शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपियों ने मोबाइल बंद कर लिया है. दोनों कस्टोडियन की तलाश में पुलिस की दो टीमें गठित कर दी गई हैं.

सीएमएस इन्फोसिस्टम लिमिटेड कंपनी के सहायक प्रबंधक देवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. इसमें बताया कि उनकी कंपनी विभिन्न बैंकों का पैसा उनके निर्देशों के अनुसार एटीएम मशीनों में जमा करने का काम करती है. इसको करने के लिए कंपनी में एजेंट के रूप में कस्टोडियनों की नियुक्ति की जाती है. साहिबाबाद ब्रांच के अंतर्गत 39 एटीएम के रूटों पर कंपनी द्वारा एटीएम बूथ में पैसे डालने का काम किया जाता है.

प्रत्येक रूट पर रहते हैं कंपनी के दो कस्टोडियनः प्रत्येक रूट पर कंपनी के दो कस्टोडियन रहते हैं, जिनकी जिम्मेदारी इंडेंट के अनुसार बैंक तथा सीएमएस कंपनी के वोल्ट से कैश लेकर एटीएम मशीनों में कैश लोड करने तथा कैश को बैंक और कंपनी के वोल्ट में जमा कराना होता है. कस्टोडियन विकास कुमार उर्फ बंटी तथा मोहम्मद आकिब की ड्यूटी नोएडा के रूट नंबर 11 पर थी. दोनों कस्टोडियन जून 2024 से नियुक्त थे. उनके पास संबंधित एटीएम के वाल्ट को खोलने के लिए गोपनीय पासवर्ड, एडमिन कार्ड तथा रूट की चाभी थी. बिना कस्टोडियन के किसी भी हालत में किसी भी एटीएम के वोल्ट को खोला नहीं जा सकता है.

ऑडिट से खुली पोलः सात अगस्त को विकास कुमार उर्फ बंटी ऑफिस नहीं आया. उसकी टीम के लीडर जितेंद्र दास ने उसे फोन किया तो उसने कहा कि वह आधे घंटे में ऑफिस आ रहा है. उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा है. कस्टोडियन विकास उर्फ बंटी के ऑफिस ना आने पर शक के आधार पर उसके रूट पर ऑडिट किया गया तो पता चला कि मामूरा सेक्टर 66 स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में 35 लाख 72 हजार 500 कम है. कंपनी ने जब एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो उस पर ब्लैक स्प्रे किया हुआ मिला. ऐसा इसलिए किया गया ताकि मशीन के साथ हुई छेड़छाड़ की तस्वीर कैद न हो सके.

कस्टोडियन ने ऑफिस आना छोड़ाः जैसे ही ऑडिट से घोटाले की जानकारी प्रबंधन को हुई उसने दोनों कस्टोडियन से संपर्क करने का प्रयास किया. कस्टोडियन विकास कुमार मुकदमा दर्ज होने के बाद से ऑफिस नहीं आ रहा है. मोबाइल सहित अन्य माध्यमों से उससे संपर्क करने का प्रयास किया गया, पर बात नहीं हो सकी.

प्रबंधन का कहना है कि रूट नंबर 11 का अभी भी ऑडिट हो रहा है, अगर और कमी मिलती है तो जल्द अवगत कराया जाएगा. गबन की रकम बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी दीक्षा सिंह की अगुवाई में टीमें गठित की गई हैं.

ये भी पढ़ें : सुनसान इलाकों के बैंक ATM लूटने वाले मेवाती ग‍िरोह का भंड़ाफोड़, सरगना समेत 4 कुख्‍यात बदमाश दबोचे

क्या कहतें हैं बैंकिंग प्रणाली से जुड़े जानकारः बैंकिंग प्रणाली से जुड़े जानकार बताते हैं कि आठ से दस हजार रुपये प्रतिमाह की सैलरी पर जिन कस्टोडियन को रखा जाता है, उनके ऊपर करोड़ों रुपये लाने और ले जाने की जिम्मेदारी होती है. कैश रिफलिंग करते समय एटीएम रकम की गिनती नहीं कर पाते. कस्टोडियन मैनुअल एटीएम को जब चाहे तब खोल सकते हैं. पासवर्ड मिलने के बाद कस्टोडियन रिफिलिंग के लिए जाते हैं, लेकिन जरूरी नहीं है कि उसी दिन कैश रिफिल किया जाए. मैनुअल या एसएनजी एटीएम खोलकर उसमें से रकम निकालकर कस्टोडियन दूसरे एटीएम में भर सकते हैं. इसकी जानकारी ऑडिट के समय ही हो पाती है. इस चीजों में सुधार की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें : भारत में ATM की हुई भारी कमी, बैंकों ने की शिकायत -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.