इंदौर. शहर की लुसड़िया थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो विदेशी नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर ठगते थे. मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि होटल किंग इन के सामने दो व्यक्ति ऑनलाइन कॉलिंग के माध्यम से विदेशी नागरिकों से लोन के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं. सूचना पर त्वरित एक्शन लेते हुए टीम बनाकर दो आरोपियों को पकड़ा गया.
इस तरह कर रहे थे धोखाधड़ी
आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम अजय सिंह तोमर और राहुल माली बताया, दोनों अहमदाबाद गुजरात के रहने वाले हैं. आरोपियों के मोबाइल चेक करने पर पता चला कि वॉइस एप के जरिए अमेरिका के नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की गई. बिट पे एप्लीकेशन के माध्यम से ये धोखाधड़ी की जा रही थी. आरोपी विदेशी मुद्रा में डॉलर्स अवैध रूप से प्राप्त कर रहे थे, दोनों आरोपियों के पास इस लेनदेन के कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए.
Read more - लूट का नया तरीका, डॉक्टर को घर ले जाने के बहाने लूटा, सीसीटीवी से बदमाशों को खोज रही पुलिस |
होंगे कई और खुलासे
पुलिस ने दोनों आरोपियों से ठगी में इस्तेमाल किए जा रहे चार मोबाइल जब्त किए हैं. इन मोबाइलों को खंगालने के साथ-साथ पुलिस दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है. माना जा रहा है कि इस मामले में कई और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं.