नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान नकल करने वाने दो बदमाशों को उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. एसटीएफ ने आरोपितों को गिरफ्तार कर कोतवाली सेक्टर-39 में दाखिल कर न्यायालय में पेश किया .
मथुरा से पकड़े गए आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना था. एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि यूपी में पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से 17 और 18 फरवरी को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ था. पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को रविवार को गिरफ्तार कर चुकी है.
उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल के एसपी (नोएडा यूनिट) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि 17 और 18 फरवरी को उत्तर प्रदेश मे पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में गड़बड़ी हुई जिसके बाद उत्तर प्रदेश शासन ने परीक्षा को रद्द कर दिया. उन्होंने बताया कि परीक्षा में नकल करने के मामले में एसटीएफ ने अब तक कई लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके तहत प्रमोद पाठक नामक व्यक्ति को एसटीएफ ने 4 मार्च को गिरफ्तार किया था.
इसके गैंग के अन्य सदस्य मोनू पंडित, मोहन, गौरव, आशीष, अखिलेश, राहुल फरार चल रहे थे. उन्होंने बताया कि मोनू पंडित की गिरफ्तारी पर झांसी जनपद की पुलिस द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था. एसपी ने बताया कि बुधवार को एक सूचना के आधार पर एसटीएफ ने मोनू पंडित और गौरव को गिरफ्तार किया है. दोनों के ऊपर पूर्व में भी कई मुकदमे है.उन्होंने बताया कि मोनू पंडित जनपद गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, मुजफ्फरनगर ,झांसी सहित कई जनपदों से वाछित था, जबकि गौरव भी मुजफ्फरनगर, मेरठ और गौतम बुद्ध नगर सहित कई जनपदों से वाछित था. उन्होंने बताया कि इनके अन्य साथियों की पुलिस तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला: एसटीएफ ने पूर्व वायुसेना कर्मचारी को किया गिरफ्तार, सामने आया 'कच्चा चिट्ठा'
एसपी एसटीएफ ने बताया कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में नकल करने के आरोप में 100 से ज्यादा लोगों की अब तक विभिन्न जनपदों से गिरफ्तारी हो चुकी है. मालूम हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती होनी थी, जिसके लिए 48 लाख से ज्यादा लोगों ने परीक्षा दिया था. परीक्षा के दिन से ही भर्ती विवादों में थी. उसके बाद यूपी के मुख्यमंत्री ने 24 फरवरी को परीक्षा को रद्द कर दिया था. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर भी इसे जारी कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें : नोएडा: पुलिस भर्ती परीक्षा में अपनी जगह पर सॉल्वर बिठाने वाला परीक्षार्थी गिरफ्तार