देहरादून: बंद घरों में हुई चोरी की 2 अलग अलग घटनाओं का कोतवाली नगर पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर आरोपियों को ब्राह्मणवाला के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से घटना में चोरी की गई लगभग 4 लाख रुपये अनुमानित कीमत की ज्वैलरी, मोबाइल फ़ोन व अन्य सामान बरामद किया गया है.
बता दें 13 जून को पीड़ित इन्द्रजीत सिंह निवासी अमन विहार, निरंजनपुर और 11 जुलाई को जगीर सिंह निवासी 65 कश्मीरी कालोनी, निरंजनपुर ने इस मामले में शिकायत दी थी. जिसमें बताया अज्ञात चोरों ने घर के अन्दर घुसकर ज्वैलरी, नगदी और मोबाइल फोन चोरी किये. जिसके संबंध में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास आने-जाने वाले मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. जिसके बाद पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से घटना में शामिल आरोपियों के चोरी की ज्वैलरी को बेचने की खबर मिली, जिसके बाद पुलिस ने ब्राहमणवाला क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो आरोपी कन्हैया और नौशाद को अरेस्ट किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से कीमती ज्वैलरी, एन्ड्रायड फोन और अन्य सामान बरामद किया.
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया दोनों आरोपी नशे के आदी हैं. गिरफ्तार आरोपी नौशाद पहले भी चोरी और आर्म्स एक्ट में थाना पटेल नगर से जेल जा चुका है.आरोपी कन्हैया पहले पटेलनगर क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कार्य करता था, जहां उसकी चोरी की आदत के कारण उसे फैक्ट्री से निकाल दिया गया. दोनों आरोपी दिन के समय अलग अलग स्थानों में घूमकर बंद घरों की रेकी करते थे. रात में मौका देखकर घटनाओं को अंजाम देते थे.