ETV Bharat / state

पंकज मांझी हत्याकांड के आरोपियों ने किया सरेंडर, हथियार बरामद - MURDERER SURRENDER IN CIVIL COURT

सरायकेला जिले में पंकज मांझी हत्याकांड के दो आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है. पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है.

continuous-police-raids-murderer-surrendered-district-court-seraikela
अपराधी के साथ लोडेड पिस्टल बरामद (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2024, 5:13 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सालडीह बस्ती में 3 अक्टूबर की रात पंकज मांझी नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में दो आरोपी किशन गोप उर्फ कृष्णा गोप और चंदन यादव उर्फ चंदू ने आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्याकांड में प्रयुक्त किए गए हथियार लोडेड पिस्टल एवं खून लगे चाकू बरामद कर लिए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि इस संबंध में आदित्यपुर थाना में 4 अक्टूबर 2024 को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. इस अनुसंधान के क्रम में फरार प्राथमिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश को देखते हुए आरोपी किशन गोप उर्फ कृष्णा गोप और चंदन यादव उर्फ चंदू यादव (दोनों सालडीह बस्ती, संजय नगर के रहने वाले) ने 7 अक्टूबर को जिला व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों को 48 घंटों के पुलिस रिमांड पर आदित्यपुर थाना लाया गया है. पूछताछ के क्रम में प्राथमिक अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल एवं खून लगा चाकू को बरामद किया गया है. रिमांड अवधि पूर्ण होने के बाद दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. कांड का एक अन्य अभियुक्त सागर गोप उर्फ तुड़ा फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत सालडीह बस्ती में 3 अक्टूबर की रात पंकज मांझी नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में दो आरोपी किशन गोप उर्फ कृष्णा गोप और चंदन यादव उर्फ चंदू ने आत्मसमर्पण कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस रिमांड पर दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद हत्याकांड में प्रयुक्त किए गए हथियार लोडेड पिस्टल एवं खून लगे चाकू बरामद कर लिए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक मुकेश लुनायत ने बताया कि इस संबंध में आदित्यपुर थाना में 4 अक्टूबर 2024 को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था. इस अनुसंधान के क्रम में फरार प्राथमिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी. पुलिस के द्वारा लगातार छापेमारी एवं दबिश को देखते हुए आरोपी किशन गोप उर्फ कृष्णा गोप और चंदन यादव उर्फ चंदू यादव (दोनों सालडीह बस्ती, संजय नगर के रहने वाले) ने 7 अक्टूबर को जिला व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों को 48 घंटों के पुलिस रिमांड पर आदित्यपुर थाना लाया गया है. पूछताछ के क्रम में प्राथमिक अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड में प्रयुक्त लोडेड पिस्टल एवं खून लगा चाकू को बरामद किया गया है. रिमांड अवधि पूर्ण होने के बाद दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया. कांड का एक अन्य अभियुक्त सागर गोप उर्फ तुड़ा फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- सरायकेला में तलाकशुदा दामाद ने कर दी ससुर की हत्या, पत्नी की दूसरी शादी से था नाराज

कुख्यात अपराधी कृष्ण गोप के गुर्गे की गोली मारकर हत्या - Murder in Saraikela

सरायकेला में डबल मर्डर का खुलासा, 10 आरोपी गिरफ्तार, सामने आई चौंकानेवाली वजह - Double Murder Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.