ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश, गोली निशाने से चूकी और खुद हो गई शिकार - Gaya Police

Gaya Woman Murder Case: गया पुलिस ने महिला हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. मामले में एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला कि पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी लेकिन गोली निशाने से चूक गई और वह खुद ही शिकार हो गई.

Gaya Police
गया महिला हत्याकांड का खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2024, 7:17 AM IST

गया: 28 अगस्त को गया में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पूछताछ में हैरान करने वाली बात सामने आई है. पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के हत्या की साजिश रची थी. उस साजिश के तहत वह अपने पति के साथ बाइक पर पीछे बैठकर जा रही थी लेकिन घटना को अंजाम देने के दौरान गोली निशाने से चूकी और महिला को जा लगी. गोली लगने से महिला की मौत हो गई थी. वहीं, जिसके लिए यह पूरी साजिश रची गई थी, वह मामूली रूप से घायल हुआ था.

गोली लगने से हुई थी महिला की मौत: बीते 28 अगस्त को गया जिले के चंदौती थाना अंतर्गत कंडी नवादा से से बुनियादगंज जाने के क्रम में एक महिला की हत्या हुई थी. महिला अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी. इसी क्रम में घात लगाकर अपराधियों ने दूसरी बाइक से पीछा कर वारदात को अंजाम दिया था. चलती बाइक में ही यह घटनाक्रम हुआ था. घटना करने के बाद अपराधी भाग निकलने में सफल रहे थे.

पत्नी ने रची थी पति की हत्या की साजिश: वहीं, घटना के बाद मृतक महिला के पति ने अपने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे मामले की हकीकत सामने आ गई. घटना की पूरी प्लानिंग पत्नी (मृतका) और उसके प्रेमी ने ही तैयार की थी. चलती बाइक होने के कारण पिस्तौल की गोली अपना शिकार से चूकी और पति की हत्या की प्लानिंग की स्क्रिप्ट लिखने वाली पत्नी ही मौत का शिकार हो गई.

जांच टीम को मिली बड़ी सफलता: वहीं, घटना की जानकारी के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी थी. इस क्रम में पुलिस ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान शुरू किया तो सिद्धि कुमार नाम का व्यक्ति फरार पाया गया. इधर, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था. विशेेष टीम में विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं अन्य को शामिल किया गया था. पुलिस की गठित विशेष टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई थी.

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा: इस क्रम में सिद्धि कुमार के संबंध में पुलिस ने खंगालना शुरू किया और फिर उसके घर नालंदा जिले के शेरपुर पहुंची. शेरपुर में छापेमारी कर पुलिस की विशेष टीम ने उसे हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद एक महिला को गिरफ्तार किया गया. आरोपी महिला लाइनर की भूमिका में थी. पुलिस ने इस घटना का पूरी तरह से खुलासा कर लिया था.

पति ने बताया था पुरानी रंजिश का मामला: जानकारी हो कि जब यह घटना हुई थी तो पति विजय कुमार ने इसे पुरानी रंजिश का नतीजा बताया था और स्थानीय युवक पर ही आरोप लगाया गया था लेकिन पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पूरी कहानी ही बदली निकली. बताया जाता है कि विजय कुमार सूढ़ना गांव के ही रहने वाले हैं. घटना के दिन सूढ़ना से वह अपनी पत्नी को लेकर निकले थे और कंडी नवादा होते बुनियादगंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान वारदात हुई थी.

क्या बोले एसएसपी?: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मृतक महिला का उसके दोस्त के साथ अफेयर चल रहा था. अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को राह से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची थी. योजना के अनुसार वह अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी. इसी दौरान उसके पति को गोली मारी जानी थी, लेकिन चलती बाइक होने के कारण पिस्तौल की गोली निशाने से चूकी और गोली पति की हत्या करने की योजना बनाने में शामिल पत्नी को ही लग गई और मौके पर उसकी मौत हो गई.

"पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश तैयार की थी. सब कुछ प्लानिंग के अनुसार होना था लेकिन गोली पत्नी को लगी और उसकी मौत हो गई। थी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मोबाइल का सिम कार्ड, एक बाइक आदि की बरामदगी हुई है. इस मामले का खुलासा करने में शामिल पुलिस की टीम को पुरस्कृत किया जाएगा."- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें:

गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक, अपराधियों ने पत्नी को बनाया निशाना - Woman Shot Dead In Gaya

गया में प्रेमिका से मिलने आया था जहानाबाद का युवक, लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला - Murder In Gaya

बिहार में ये क्या हो रहा है ? मुजफ्फरपुर के बाद गया में गैंगरेप, 12 साल की नाबालिग को बेहोश करके हुई दरिंदगी - GANGRAPE IN GAYA

गया: 28 अगस्त को गया में महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब इस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पूछताछ में हैरान करने वाली बात सामने आई है. पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के हत्या की साजिश रची थी. उस साजिश के तहत वह अपने पति के साथ बाइक पर पीछे बैठकर जा रही थी लेकिन घटना को अंजाम देने के दौरान गोली निशाने से चूकी और महिला को जा लगी. गोली लगने से महिला की मौत हो गई थी. वहीं, जिसके लिए यह पूरी साजिश रची गई थी, वह मामूली रूप से घायल हुआ था.

गोली लगने से हुई थी महिला की मौत: बीते 28 अगस्त को गया जिले के चंदौती थाना अंतर्गत कंडी नवादा से से बुनियादगंज जाने के क्रम में एक महिला की हत्या हुई थी. महिला अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी. इसी क्रम में घात लगाकर अपराधियों ने दूसरी बाइक से पीछा कर वारदात को अंजाम दिया था. चलती बाइक में ही यह घटनाक्रम हुआ था. घटना करने के बाद अपराधी भाग निकलने में सफल रहे थे.

पत्नी ने रची थी पति की हत्या की साजिश: वहीं, घटना के बाद मृतक महिला के पति ने अपने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया था. पुलिस ने जांच शुरू की तो पूरे मामले की हकीकत सामने आ गई. घटना की पूरी प्लानिंग पत्नी (मृतका) और उसके प्रेमी ने ही तैयार की थी. चलती बाइक होने के कारण पिस्तौल की गोली अपना शिकार से चूकी और पति की हत्या की प्लानिंग की स्क्रिप्ट लिखने वाली पत्नी ही मौत का शिकार हो गई.

जांच टीम को मिली बड़ी सफलता: वहीं, घटना की जानकारी के बाद पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी थी. इस क्रम में पुलिस ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान शुरू किया तो सिद्धि कुमार नाम का व्यक्ति फरार पाया गया. इधर, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था. विशेेष टीम में विधि व्यवस्था डीएसपी खुर्शीद आलम, तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं अन्य को शामिल किया गया था. पुलिस की गठित विशेष टीम लगातार कार्रवाई में जुटी हुई थी.

पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा: इस क्रम में सिद्धि कुमार के संबंध में पुलिस ने खंगालना शुरू किया और फिर उसके घर नालंदा जिले के शेरपुर पहुंची. शेरपुर में छापेमारी कर पुलिस की विशेष टीम ने उसे हिरासत में ले लिया. हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. इसके बाद एक महिला को गिरफ्तार किया गया. आरोपी महिला लाइनर की भूमिका में थी. पुलिस ने इस घटना का पूरी तरह से खुलासा कर लिया था.

पति ने बताया था पुरानी रंजिश का मामला: जानकारी हो कि जब यह घटना हुई थी तो पति विजय कुमार ने इसे पुरानी रंजिश का नतीजा बताया था और स्थानीय युवक पर ही आरोप लगाया गया था लेकिन पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पूरी कहानी ही बदली निकली. बताया जाता है कि विजय कुमार सूढ़ना गांव के ही रहने वाले हैं. घटना के दिन सूढ़ना से वह अपनी पत्नी को लेकर निकले थे और कंडी नवादा होते बुनियादगंज की ओर जा रहे थे. इसी दौरान वारदात हुई थी.

क्या बोले एसएसपी?: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मृतक महिला का उसके दोस्त के साथ अफेयर चल रहा था. अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को राह से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची थी. योजना के अनुसार वह अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी. इसी दौरान उसके पति को गोली मारी जानी थी, लेकिन चलती बाइक होने के कारण पिस्तौल की गोली निशाने से चूकी और गोली पति की हत्या करने की योजना बनाने में शामिल पत्नी को ही लग गई और मौके पर उसकी मौत हो गई.

"पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश तैयार की थी. सब कुछ प्लानिंग के अनुसार होना था लेकिन गोली पत्नी को लगी और उसकी मौत हो गई। थी. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मोबाइल का सिम कार्ड, एक बाइक आदि की बरामदगी हुई है. इस मामले का खुलासा करने में शामिल पुलिस की टीम को पुरस्कृत किया जाएगा."- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें:

गया में महिला की गोली मारकर हत्या, पति चला रहा था बाइक, अपराधियों ने पत्नी को बनाया निशाना - Woman Shot Dead In Gaya

गया में प्रेमिका से मिलने आया था जहानाबाद का युवक, लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला - Murder In Gaya

बिहार में ये क्या हो रहा है ? मुजफ्फरपुर के बाद गया में गैंगरेप, 12 साल की नाबालिग को बेहोश करके हुई दरिंदगी - GANGRAPE IN GAYA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.