बारां. शहर के अस्पताल रोड पर सोमवार शाम को एक बुजुर्ग डॉक्टर दंपती के साथ मारपीट व लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक डॉक्टर दंपती के यहां काम करने वाला कर्मचारी ही है. लुटेरे उसी के साथ दंपती के घर में घुसे थे. इस मामले में एक और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी अभी बाकी है. पुलिस दंपती के घर से चुराई गई नकदी व गहनों को बरामदगी के प्रयास कर रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को अस्पताल रोड पर डॉक्टर सतेन्द्र अग्रवाल व उषा अग्रवाल के घर में घुसकर कुछ लोगों ने उन पर चाकू से हमला किया. इसमें उषा अग्रवाल घायल हो गई. साथ ही उनके घर से बदमाशों ने पांच लाख रुपए की नकदी, एक हीरे की अनूठी व कुछ चांदी के जेवर चोरी किए हैं. इस पर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. इस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए मंगलवार को 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: घर में लूटपाट के मामले का पर्दाफाश, बदमाशों ने नौकरानी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
मेडिकल शॉप कर काम करता था कर्मचारी: डॉक्टर दंपती ने पुलिस को बताया कि दिनेश गोस्वामी हमारे मेडिकल शॉप पर काम करता है. वह कुछ काम के लिए घर में आया था. उसके पीछे पीछे दो नकाबपोश व्यक्ति भी अंदर आ गए. जब उनसे पूछा तो उन्होंने सोनोग्राफी कराने की बात कही. इसके बाद दोनों लोगों ने अचानक डाक्टर दंपती पर चाकुओं से हमला किया और नकदी और जेवरात चुराकर ले गए. यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. पुलिस का मानना है कि आरोपी दिनेश ही लुटेरों को घर के अंदर लेकर गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने पहचान कर दो लोगों दिनेश गोस्वामी और अजय बैरवा को गिरफ्तार किया है. एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी शेष है. इसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जेवर व नकदी की बरामदगी के प्रयास जारी हैं.