हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाली मानसिक रूप से दिव्यांग युवती के साथ हल्द्वानी बड़ी मंडी में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक्शन हुआ है. पुलिस ने मामले में ई-रिक्शा चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. जहां से आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
बता दें कि, मुखानी थानाक्षेत्र में रहने वाली एक मानसिक दिव्यांग युवती से ई-रिक्शा चालक और उसके दोस्त ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. घटना 26 नवंबर रात की है. मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली 20 वर्षीय युवती घर से निकलकर रास्ता भटक गई थी और आरटीओ रोड पहुंच गई. ई-रिक्शा चालक उसके पास पहुंचा तो उसने देखा कि लड़की मानसिक रूप से दिव्यांग है.
इसका फायदा उठाते हुए ई-रिक्शा चालक उसे बहला फुसलाकर बरेली रोड स्थित नवीन मंडी में ले गया, जहां उसने अपने एक अन्य साथी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना की अंजाम देने के बाद आरोपियों लड़की को बरेली रोड पर छोड़कर फरार हो गए. पीड़िता पूरी रात को सड़क पर ही पड़ी रही.
युवती को घर से गायब पाकर परिजनों से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. सीसीटीवी की मदद से युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया और कैमरे में ई-रिक्शा चालक युवती को ले जाता दिखाई दिया. इस संबंध में थाना मुखानी में धारा 70 (1)/64 (2)/87 /115/351(3) भारतीय न्याय संहिता में मुकदमा दर्ज किया गया था.
रविवार (1 दिसंबर) को पिकअप चालक लवलेश (पुत्र छोटे बाबू सिंह) निवासी फतेहपुर उत्तर प्रदेश हाल धान मिल बरेली रोड और टुकटुक चालक 29 वर्षीय रवि साहू (पुत्र सूरज प्रसाद साहू) निवासी बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है.
संबंधित खबरें-