ETV Bharat / state

सोना चांदी उड़ाने वाले चोर गिरफ्तार, दिनदहाड़े की थी बड़ी चोरी

रायपुर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है.

Two accused arrested
सोना चांदी उड़ाने वाले चोर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 8, 2024, 6:18 PM IST

रायपुर : रायपुर के अलग-अलग कॉलोनी से सोना चांदी और नकदी रकम चोरी करने वाले गिरोह के 2 आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के दो आरोपी अब भी फरार हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी खंगाले हैं. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नकदी रकम सोने चांदी के जेवर दोपहिया और चार पहिया वाहन समेत 20 लाख का सामान जब्त किया है.

चोरी के औजार भी जब्त : आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी करने के औजार के साथ ही एक पिस्तौल और चाकू भी बरामद किया है. जिसे आरोपी डराने के लिए उपयोग किया करते थे. इस घटना को आरोपियों ने 29 सितंबर को अंजाम दिया था. सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 305 331 (3), 3 (5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है.

Two accused arrested
सोना चांदी उड़ाने वाले चोर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि 24 सितंबर को पीड़ित हनुमान प्रसाद दुबे ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वो कटोरा तालाब के श्रीराम हेरिटेज में रहता है. सुबह 11 बजे अपने घर में ताला लगाकर अपने काम में निकल गया था. शाम को वापस घर लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था. घर की अलमारी में रखे नकदी रकम और सोने चांदी के जेवरात गायब थे.
सोना चांदी उड़ाने वाले चोर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए धमतरी जिले के छाती गांव से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के 2 आरोपी फरार हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है- लखन पटले,एएसपी

पुलिस ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड किरण बबन पाटिल है. जिसका दूसरा साथी संदीप भोसले हैं. दोनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड किरण बबन पाटिल के बारे में बताया कि वो पहले भी चोरी, लूट, मारपीट और गांजा तस्करी जैसे मामलों में जेल जा चुका है. छोरी के आरोपियों को पकड़ने में सिविल लाइन पुलिस की टीम के साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम शामिल रही.वहीं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया है.

बिलासपुर में महिला चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी का तरीका सुनकर उड़ जाएंगे होश

जांजगीर चांपा के 5 घरों में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

बैंक लूटने के दौरान बजा अलार्म, डरकर डीवीआर ले उड़े चोर


रायपुर : रायपुर के अलग-अलग कॉलोनी से सोना चांदी और नकदी रकम चोरी करने वाले गिरोह के 2 आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के दो आरोपी अब भी फरार हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी खंगाले हैं. दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नकदी रकम सोने चांदी के जेवर दोपहिया और चार पहिया वाहन समेत 20 लाख का सामान जब्त किया है.

चोरी के औजार भी जब्त : आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी करने के औजार के साथ ही एक पिस्तौल और चाकू भी बरामद किया है. जिसे आरोपी डराने के लिए उपयोग किया करते थे. इस घटना को आरोपियों ने 29 सितंबर को अंजाम दिया था. सिविल लाइन पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 305 331 (3), 3 (5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की है.

Two accused arrested
सोना चांदी उड़ाने वाले चोर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)
सिटी एएसपी लखन पटले ने बताया कि 24 सितंबर को पीड़ित हनुमान प्रसाद दुबे ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वो कटोरा तालाब के श्रीराम हेरिटेज में रहता है. सुबह 11 बजे अपने घर में ताला लगाकर अपने काम में निकल गया था. शाम को वापस घर लौटा तो घर का ताला टूटा हुआ था. घर की अलमारी में रखे नकदी रकम और सोने चांदी के जेवरात गायब थे.
सोना चांदी उड़ाने वाले चोर गिरफ्तार (ETV Bharat Chhattisgarh)

सूचना के आधार पर पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते हुए धमतरी जिले के छाती गांव से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के 2 आरोपी फरार हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है- लखन पटले,एएसपी

पुलिस ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड किरण बबन पाटिल है. जिसका दूसरा साथी संदीप भोसले हैं. दोनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने घटना के मास्टरमाइंड किरण बबन पाटिल के बारे में बताया कि वो पहले भी चोरी, लूट, मारपीट और गांजा तस्करी जैसे मामलों में जेल जा चुका है. छोरी के आरोपियों को पकड़ने में सिविल लाइन पुलिस की टीम के साथ ही एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त टीम शामिल रही.वहीं मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा गया है.

बिलासपुर में महिला चोर गैंग का पर्दाफाश, चोरी का तरीका सुनकर उड़ जाएंगे होश

जांजगीर चांपा के 5 घरों में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

बैंक लूटने के दौरान बजा अलार्म, डरकर डीवीआर ले उड़े चोर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.