कानपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्थित कौशल विकास केंद्र के हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं से छेड़खानी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार देर रात 50 से अधिक छात्राओं ने कल्याणपुर थाने पहुंचकर जमकर हंगामा किया था और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की थी. इसके बाद मंगलवार को हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम हॉस्टल की दो छात्राएं पास में ही मौजूद दुकान से कुछ सामान लेने के लिए गई थी. इस दौरान पहले से मौजूद नशे में धुत दो युवकों ने छात्राओं के साथ छेड़खानी और भद्दी-भद्दी कमेंट करनी शुरू कर दी. आरोप है कि जब छात्राओं ने विरोध किया तो धमकी देते हुए कहा कि अगर ज्यादा बोलोगी तो कपड़े भी फाड़ देंगे. इसके बाद आरोपियों ने पानी से भरी बोतल फेंक कर मार दी थी. युवकों की इस हरकत से गुस्साई छात्राओं ने इसकी सूचना पुलिस व हॉस्टल की वार्डन को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद युवकों की इस हरकत से आक्रोशित करीब 50 से अधिक छात्राओं ने देर रात कल्याणपुर थाने पहुंचकर जमकर बवाल काटा. साथ ही उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की. छात्रों का कहना है, कि वह आए दिन होने वाली छेड़खानी से परेशान हो चुकी है, इसलिए दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. देर रात इस मामले में पुलिस ने छात्राओं को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए किसी तरह मामले को शांत करा दिया था.
एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत एक आवासीय कार्यक्रम चलता है. जिससे जुड़ी कुछ महिलाएं व बच्चियां हॉस्टल में रहती है. दो युवकों के द्वारा छात्राओं पर अश्लील कमेंट किए गए थे. छात्राओं द्वारा थाने में आकर एक शिकायत पत्र दिया गया था. जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को आरोपी प्रियांशु सिंह और मोहित अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.