ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में 20 फीसदी बिजली का लाइन लॉस, भरपाई के लिए बढ़ेंगी बिजली दरें, आम जनता होगी परेशान - electricity rates in Chhattisgarh - ELECTRICITY RATES IN CHHATTISGARH

Twenty percent power line loss छत्तीसगढ़ में बिजली के दाम बढ़ने वाले हैं.इसकी सबसे बड़ी वजह लाइन लॉस है.बिजली विभाग की माने तो जितनी भी बिजली पैदा हो रही है उसका 20 फीसदी हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है.जिससे बिजली कंपनी को घाटा उठाना पड़ रहा है.लिहाजा अब इस लॉस को कवर करने के लिए दरों में बढ़ोतरी की गई है.electricity rates in Chhattisgarh

electricity rates in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में 20 फीसदी बिजली का लाइन लॉस (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 7, 2024, 7:44 PM IST

कोरबा: छत्तीसगढ़ में लाइन लॉस के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जितनी बिजली पैदा हो रही है. उसका 20 फीसदी हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है. प्रदेश भर के पावर प्लांट मिलकर जितनी बिजली पैदा कर रहे हैं. उसमें से 20 फीसदी बिजली बेकार हो जाती है. अब इस नुकसान की भरपाई करने के लिए विद्युत विभाग में बिजली के दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है. विद्युत विनियामक आयोग ने इसकी स्वीकृति भी दे दी है. आने वाले कुछ महीनों के भीतर ही बढ़ी हुई दरें लागू कर दी जाएंगी.

आम उपभोक्ता के जेब पर बिजली पड़ेगी भारी : छत्तीसगढ़ में बिजली दरें बढ़ने से इसका सीधा असर उन उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा, जो बिजली खरीदकर ईमानदारी से इसका भुगतान बिजली विभाग को करते हैं. घरेलू से लेकर औद्योगिक बिजली की दरों में 20% तक की बढ़ोतरी होगी. 400 यूनिट तक की बिजली को घरेलू उपयोग के लिए उपयुक्त औसत माना जाता है. इस स्लैब में भी लगभग 8 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. जिसका एकमात्र कारण लाइन लॉस के बढ़े हुए आंकड़े हैं.

क्या होता है लाइन लॉस : पावर प्लांट से बिजली पैदा होने के पश्चात पवार ग्रिड में बिजली के संचरण और वितरण के दौरान बिजली की जो मात्रा नष्ट हो जाती है. उसे ही लाइन लॉस कहा जाता है. तकनीकी प्रक्रिया के दौरान लाइन लॉस एक सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन लाइन लॉस के लिए सिर्फ यही एक वजह उत्तरदाई नहीं है. लाइन लॉस होने का बड़ा कारण बिजली की चोरी भी है. ऐसे उपभोक्ता जो बिजली का उपयोग तो करते हैं लेकिन इसके बदले में इसका भुगतान बिजली विभाग को नहीं देते. कुकिंग या कटिया या फिर किसी और माध्यम से अपने घर के ऊपर से गुजर रही लाइन से तार फंसाकर बिजली चोरी करते हैं. इससे कंपनी का सबसे ज्यादा नुकसान होता है. इसके अलावा कंपनी के पुराने तार और कमजोर संसाधन बिजली विभाग के लाइन लॉस के आंकड़ों को लगातार बढ़ा रहे हैं.राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग को 4 हजार 420 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय की जरूरत बताई गई है.



2100 मेगावाट बिजली का उत्पादन में 20% का घाटा : 7 जून की स्थिति में प्रदेश के सरकारी पावर प्लांट मिलकर 2100 मेगावाट बिजली पैदा कर रहे हैं. जबकि छत्तीसगढ़ की डिमांड 5023 मेगावाट है. इस बढ़े हुए डिमांड को पूरा करने के लिए सेंट्रल पूल से बिजली उधार ली जाती है. वर्तमान में लाइन लॉस की परिस्थितियों के अनुसार यदि सभी पावर प्लांट मिलकर 2100 मेगावाट के बिजली पैदा कर रहे हैं. तो इसमें से 20% यानी 420 मेगावाट बिजली का लाइन लॉस हो रहा है. इस बिजली का बिजली विभाग को कोई भी रिटर्न नहीं मिलता. 420 मेगावाट बिजली के बदले में विद्युत विभाग को किसी भी तरह का फायदा नहीं होता. यह कंपनी का विशुद्ध नुकसान है.



मकड़ी के जाले की तरह उलझी रहती हैं लाइन : लाइन लॉस का हवाला देकर एक तरफ तो बिजली विभाग विद्युत दरों में बढ़ोतरी करने को तैयार है. लेकिन दूसरी तरफ कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत नहीं किया जा रहा है. कोरबा के बालको क्षेत्र के सेक्टर 5, आजाद नगर इलाके में तार मकड़जाल की तरह उलझे हुए हैं. बस्तीवासी बांस-बल्ली तानकर बिजली अपने घरों तक ले गए हैं. लेकिन बिजली विभाग ने इसे सुधारने की जहमत नहीं उठाई. स्थानीय निवासी कहते हैं कि बिजली के बिना कोई काम नहीं होता. बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.

छत्तीसगढ़ में 20 फीसदी बिजली का लाइन लॉस (ETV Bharat Chhattisgarh)

''चुनाव के समय नेता वोट मांगने आते हैं. चुनाव जीतते हैं और फिर भूल जाते हैं. हम इसी तरह से परेशान होते रहते हैं. तार टूटने का खतरा भी बना रहता है. तो दूर से तार खींचकर बिजली घर तक लाने के कारण वोल्टेज भी डाउन होता है.'' उमेश राम, रहवासी बालको


20% लाइन लॉस जल्द बढ़ेंगी बिजली की दरें : कोरबा जिले के विद्युत वितरण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार का कहना है कि रिव्यू मीटिंग में यह बात सामने आई थी कि प्रदेश में लाइन लॉस का आंकड़ा 20% तक पहुंच गया है.

''सभी कारणों को मिलकर बिजली विभाग को काफी लॉस झेलना पड़ रहा है. जिसके कारण 20% दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है. विनियामक आयोग से इसे लगभग स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही बढ़ी हुई दरें लागू कर दी जाएंगी. घरेलू बिजली की दर भी इससे प्रभावित होगी.'' पीएल सिदार, अधीक्षण अभियंता

हर स्लैब में कितनी होगी घरेलू बिजली बिल में बढ़ोत्तरी

  • 100 यूनिट तक 3 रुपये 70 पैसे से बढ़कर 3 रुपये 90 पैसे
  • 101 से 200 यूनिट के स्लैब में 3 रुपये 80 पैसे से बढ़कर 4 रुपये 11 पैसे
  • 201 से 400 यूनिट के स्लैब में 5 रुपये 30 पैसे से बाष्क्र 5 रुपये 63 पैसे

छत्तीसगढ़ में 65 लाख बिजली कनेक्शन : छत्तीसगढ़ में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर फिलहाल 65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये उपभोक्ता बीपीएल, घरेलू, कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ताओं की श्रेणी में आते हैं.

सीएसईबी ने बिजली बिल सुधार की बदली व्यवस्था, उपभोक्ताओं के सिर नई मुसीबत

छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को क्यों लग रहा बिल के करंट लगने का डर?

आखिर क्यों स्मार्ट बिजली मीटर का लोग कर रहे विरोध, जानिए क्या है ये सिस्टम


कोरबा: छत्तीसगढ़ में लाइन लॉस के आंकड़े चौंकाने वाले हैं. जितनी बिजली पैदा हो रही है. उसका 20 फीसदी हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है. प्रदेश भर के पावर प्लांट मिलकर जितनी बिजली पैदा कर रहे हैं. उसमें से 20 फीसदी बिजली बेकार हो जाती है. अब इस नुकसान की भरपाई करने के लिए विद्युत विभाग में बिजली के दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया गया है. विद्युत विनियामक आयोग ने इसकी स्वीकृति भी दे दी है. आने वाले कुछ महीनों के भीतर ही बढ़ी हुई दरें लागू कर दी जाएंगी.

आम उपभोक्ता के जेब पर बिजली पड़ेगी भारी : छत्तीसगढ़ में बिजली दरें बढ़ने से इसका सीधा असर उन उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा, जो बिजली खरीदकर ईमानदारी से इसका भुगतान बिजली विभाग को करते हैं. घरेलू से लेकर औद्योगिक बिजली की दरों में 20% तक की बढ़ोतरी होगी. 400 यूनिट तक की बिजली को घरेलू उपयोग के लिए उपयुक्त औसत माना जाता है. इस स्लैब में भी लगभग 8 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. जिसका एकमात्र कारण लाइन लॉस के बढ़े हुए आंकड़े हैं.

क्या होता है लाइन लॉस : पावर प्लांट से बिजली पैदा होने के पश्चात पवार ग्रिड में बिजली के संचरण और वितरण के दौरान बिजली की जो मात्रा नष्ट हो जाती है. उसे ही लाइन लॉस कहा जाता है. तकनीकी प्रक्रिया के दौरान लाइन लॉस एक सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन लाइन लॉस के लिए सिर्फ यही एक वजह उत्तरदाई नहीं है. लाइन लॉस होने का बड़ा कारण बिजली की चोरी भी है. ऐसे उपभोक्ता जो बिजली का उपयोग तो करते हैं लेकिन इसके बदले में इसका भुगतान बिजली विभाग को नहीं देते. कुकिंग या कटिया या फिर किसी और माध्यम से अपने घर के ऊपर से गुजर रही लाइन से तार फंसाकर बिजली चोरी करते हैं. इससे कंपनी का सबसे ज्यादा नुकसान होता है. इसके अलावा कंपनी के पुराने तार और कमजोर संसाधन बिजली विभाग के लाइन लॉस के आंकड़ों को लगातार बढ़ा रहे हैं.राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग को 4 हजार 420 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय की जरूरत बताई गई है.



2100 मेगावाट बिजली का उत्पादन में 20% का घाटा : 7 जून की स्थिति में प्रदेश के सरकारी पावर प्लांट मिलकर 2100 मेगावाट बिजली पैदा कर रहे हैं. जबकि छत्तीसगढ़ की डिमांड 5023 मेगावाट है. इस बढ़े हुए डिमांड को पूरा करने के लिए सेंट्रल पूल से बिजली उधार ली जाती है. वर्तमान में लाइन लॉस की परिस्थितियों के अनुसार यदि सभी पावर प्लांट मिलकर 2100 मेगावाट के बिजली पैदा कर रहे हैं. तो इसमें से 20% यानी 420 मेगावाट बिजली का लाइन लॉस हो रहा है. इस बिजली का बिजली विभाग को कोई भी रिटर्न नहीं मिलता. 420 मेगावाट बिजली के बदले में विद्युत विभाग को किसी भी तरह का फायदा नहीं होता. यह कंपनी का विशुद्ध नुकसान है.



मकड़ी के जाले की तरह उलझी रहती हैं लाइन : लाइन लॉस का हवाला देकर एक तरफ तो बिजली विभाग विद्युत दरों में बढ़ोतरी करने को तैयार है. लेकिन दूसरी तरफ कमजोर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत नहीं किया जा रहा है. कोरबा के बालको क्षेत्र के सेक्टर 5, आजाद नगर इलाके में तार मकड़जाल की तरह उलझे हुए हैं. बस्तीवासी बांस-बल्ली तानकर बिजली अपने घरों तक ले गए हैं. लेकिन बिजली विभाग ने इसे सुधारने की जहमत नहीं उठाई. स्थानीय निवासी कहते हैं कि बिजली के बिना कोई काम नहीं होता. बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ.

छत्तीसगढ़ में 20 फीसदी बिजली का लाइन लॉस (ETV Bharat Chhattisgarh)

''चुनाव के समय नेता वोट मांगने आते हैं. चुनाव जीतते हैं और फिर भूल जाते हैं. हम इसी तरह से परेशान होते रहते हैं. तार टूटने का खतरा भी बना रहता है. तो दूर से तार खींचकर बिजली घर तक लाने के कारण वोल्टेज भी डाउन होता है.'' उमेश राम, रहवासी बालको


20% लाइन लॉस जल्द बढ़ेंगी बिजली की दरें : कोरबा जिले के विद्युत वितरण विभाग के अधीक्षण अभियंता पीएल सिदार का कहना है कि रिव्यू मीटिंग में यह बात सामने आई थी कि प्रदेश में लाइन लॉस का आंकड़ा 20% तक पहुंच गया है.

''सभी कारणों को मिलकर बिजली विभाग को काफी लॉस झेलना पड़ रहा है. जिसके कारण 20% दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा गया है. विनियामक आयोग से इसे लगभग स्वीकृति मिल चुकी है. जल्द ही बढ़ी हुई दरें लागू कर दी जाएंगी. घरेलू बिजली की दर भी इससे प्रभावित होगी.'' पीएल सिदार, अधीक्षण अभियंता

हर स्लैब में कितनी होगी घरेलू बिजली बिल में बढ़ोत्तरी

  • 100 यूनिट तक 3 रुपये 70 पैसे से बढ़कर 3 रुपये 90 पैसे
  • 101 से 200 यूनिट के स्लैब में 3 रुपये 80 पैसे से बढ़कर 4 रुपये 11 पैसे
  • 201 से 400 यूनिट के स्लैब में 5 रुपये 30 पैसे से बाष्क्र 5 रुपये 63 पैसे

छत्तीसगढ़ में 65 लाख बिजली कनेक्शन : छत्तीसगढ़ में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों को मिलाकर फिलहाल 65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये उपभोक्ता बीपीएल, घरेलू, कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ताओं की श्रेणी में आते हैं.

सीएसईबी ने बिजली बिल सुधार की बदली व्यवस्था, उपभोक्ताओं के सिर नई मुसीबत

छत्तीसगढ़ में बिजली उपभोक्ताओं को क्यों लग रहा बिल के करंट लगने का डर?

आखिर क्यों स्मार्ट बिजली मीटर का लोग कर रहे विरोध, जानिए क्या है ये सिस्टम


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.