पलामूः झारखंड का पलामू प्रमंडल भीषण गर्मी की चपेट में है. पिछले 48 घंटे में जिला के विभिन्न इलाकों में 20 से अधिक मौत का आंकड़ा रिकॉर्ड किया गया है. ग्रामीण और मृतक के परिजनों के अनुसार सभी की मौत लू लगने और भीषण गर्मी के कारण हुई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 48 घंटे में लू लगने से सिर्फ मौत की बात कही गयी है. यह आंकड़ा शुक्रवार की शाम छह बजे तक का है. स्वास्थ्य विभाग अन्य मौतों की भी जांच कर रही है कि यह लू लगने से मौत हुई या अन्य कारणों से हुई है.
शुक्रवार को पलामू में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. मंगलवार को 47.5, बुधवार को 47.8 और गुरुवार को 47.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया था. गुरुवार की शाम तक पलामू के विभिन्न इलाकों में आठ मौत के आंकड़ा रिकॉर्ड किया गया था. शुक्रवार को यहां आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है. पलामू के इलाके में भीषण गर्मी को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. पहली बार मई में लगातार 4 दिन तक पलामू के कई इलाके में अधिकतम तापमान 46 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया है.
पलामू के विभिन्न इलाकों से लू लगने से मौत के आंकड़े रिकॉर्ड किये गये हैं. शुक्रवार की शाम छह के बाद सभी जगह से रिपोर्ट ली जानी है. मौत के विभिन्न मामले में भी जांच की जा रही है. इस भीषण गर्मी में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. -डॉ. अनिल कुमार सिंह, सिविल सर्जन, पलामू.
लू लगने से मौत के मामले में आपदा प्रबंधन के तहत किसी भी तरह का मुआवजा का प्रावधान नहीं है. -जयराम सिंह यादव, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी.
कौन से इलाके में किनकी हुई मौत
पिछले 48 घंटे में पलामू के विभिन्न इलाकों में 20 से अधिक मौत के आंकड़े रिकॉर्ड किये गये हैं. बुधवार की शाम मेदिनीनगर में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव विकास कुमार और एक अज्ञात महिला शामिल है. वहीं गुरुवार को मेदिनीनगर में कानपुर के स्क्रैप कारोबारी अनिल कुमार अवस्थी, पाटन के रहने वाले मुनेश्वर भुइयां, छतरपुर में एक रिटायर शिक्षक, छतरपुर के बारा गांव के रहने वाले सुरेश राम, हुसैनाबाद में कार्यालय ट्रैक में मुकेश मीणा, हुसैनाबाद के देवी की शांता देवी, हैदरनगर की रूबी बीबी शामिल हैं.
इसके अलावा गुरुवार को मारे गये लोगों में मोहम्मदगंज की ललमुनिया देवी, पशुपालक चरण देव यादव, हैदरनगर के कबरा की 70 वर्ष की रेहाना बीबी, मोहम्मदगंज के संदीप साव, मोहम्मदगंज के आनतीय देवी, नामदेव रजवार, राशिद खान, सलेहा खातून, राजपतिया देवी, पांडु के अभियानी देवी और मंजीरा देवी के नाम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड के कोल्हान में बढ़ती गर्मी ने ढाया सितम, आठ लोगों की मौत, कारणों की पुष्टि नहीं - People died due to heat stroke
इसे भी पढ़ें- पलामू में लू लगने से 8 लोगों की मौत, प्रशासन ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील - Heat stroke in Palamu
इसे भी पढ़ें- क्या है लू से मौत की परिभाषा, डॉ राघवेंद्र नारायण शर्मा ने बताया, आप भी जानिए - Heatwave