ETV Bharat / state

जेपी नड्डा के बयान पर टीएस सिंहदेव असहमत, कहा जानते हैं तो कार्रवाई क्यों नहीं करते - Statement on urban naxali - STATEMENT ON URBAN NAXALI

Statement on urban naxali छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने जेपी नड्डा के अर्बन नक्सली वाले बयान पर पलटवार किया है.JP Nadda statement

Statement on urban naxali
अर्बन नक्सली वाले बयान पर टीएस सिंहदेव असहमत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 6:59 PM IST

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया है. सिंहदेव ने जेपी नड्डा के अर्बन नक्सली वाले बयान पर आपत्ति जताई है.

नक्सलियों के प्रवक्ता वाले बयान पर आपत्ति : टीएस सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद एक केंद्रीय मंत्री हैं.यदि वो शहर में रहने वालों को नक्सली बता रहे हैं तो वो कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं.यदि उन्हें पता है कि शहर में रहने वाला कौन नक्सली है तो उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए.

अर्बन नक्सली वाले बयान पर टीएस सिंहदेव असहमत (ETV Bharat Chhattisgarh)

"जे.पी. नड्डा केवल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हैं एक मंत्री भी हैं. मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में अगर उन्हें मालूम है कि कोई शहरी नक्सली है तो वे उस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या वो भी उसमें संलिप्त हो गए हैं. हमारे केंद्र के मंत्री क्या कहते हैं वो समझ के परे है."- टीएस सिंहदेव , पूर्व डिप्टी सीएम छग

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या कहा था : आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओडिशा में बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को शहरी नक्सलियों की प्रवक्ता कहकर संबोधित किया था.

"कांग्रेस अब शहरी नक्सलियों की प्रवक्ता बन गई है और साथ ही देश में विघटनकारी ताकतों को बढ़ावा दे रही है. कांग्रेस अलग-अलग धड़ों में काम करती है, जबकि बीजेपी मिलजुल कर काम करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 'सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं."- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी

टीएस सिंहदेव ने इसी बयान पर जताया ऐतराज : जेपी नड्डा का ये बयान जब सुर्खियों में आया तो कांग्रेस नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु की. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी शहरी नक्सलियों के प्रवक्ता वाले बयान पर पलटवार किया.अपने बयान में टीएस सिंहदेव ने कहा कि यदि जेपी नड्डा को ये पता है कि कौन शहरी नक्सली है तो जानते हुए भी क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.क्या वो भी उनका साथ दे रहे हैं.

गिरौदपुरी से निकलने वाली कांग्रेस की न्याय यात्रा में दिल्ली के नेता भी होंगे शामिल: ज़रिता लैतफलांग - Congress Nyay Yatra
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का प्रदेश सरकार पर आरोप, कहा-बीजेपी के शासनकाल में आदिवासियों पर हो रहा अत्याचार
Kondagaon News: कोंडागांव में जिला पंचायत सीईओ पर कार्रवाई की मांग, जिला पंचायत सदस्यों ने दिया धरना

बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया है. सिंहदेव ने जेपी नड्डा के अर्बन नक्सली वाले बयान पर आपत्ति जताई है.

नक्सलियों के प्रवक्ता वाले बयान पर आपत्ति : टीएस सिंहदेव ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद एक केंद्रीय मंत्री हैं.यदि वो शहर में रहने वालों को नक्सली बता रहे हैं तो वो कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं.यदि उन्हें पता है कि शहर में रहने वाला कौन नक्सली है तो उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए.

अर्बन नक्सली वाले बयान पर टीएस सिंहदेव असहमत (ETV Bharat Chhattisgarh)

"जे.पी. नड्डा केवल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हैं एक मंत्री भी हैं. मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में अगर उन्हें मालूम है कि कोई शहरी नक्सली है तो वे उस पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे हैं? क्या वो भी उसमें संलिप्त हो गए हैं. हमारे केंद्र के मंत्री क्या कहते हैं वो समझ के परे है."- टीएस सिंहदेव , पूर्व डिप्टी सीएम छग

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने क्या कहा था : आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ओडिशा में बीजेपी सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को शहरी नक्सलियों की प्रवक्ता कहकर संबोधित किया था.

"कांग्रेस अब शहरी नक्सलियों की प्रवक्ता बन गई है और साथ ही देश में विघटनकारी ताकतों को बढ़ावा दे रही है. कांग्रेस अलग-अलग धड़ों में काम करती है, जबकि बीजेपी मिलजुल कर काम करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम 'सबका साथ, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं."- जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष बीजेपी

टीएस सिंहदेव ने इसी बयान पर जताया ऐतराज : जेपी नड्डा का ये बयान जब सुर्खियों में आया तो कांग्रेस नेताओं ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु की. छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने भी शहरी नक्सलियों के प्रवक्ता वाले बयान पर पलटवार किया.अपने बयान में टीएस सिंहदेव ने कहा कि यदि जेपी नड्डा को ये पता है कि कौन शहरी नक्सली है तो जानते हुए भी क्यों कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.क्या वो भी उनका साथ दे रहे हैं.

गिरौदपुरी से निकलने वाली कांग्रेस की न्याय यात्रा में दिल्ली के नेता भी होंगे शामिल: ज़रिता लैतफलांग - Congress Nyay Yatra
बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी का प्रदेश सरकार पर आरोप, कहा-बीजेपी के शासनकाल में आदिवासियों पर हो रहा अत्याचार
Kondagaon News: कोंडागांव में जिला पंचायत सीईओ पर कार्रवाई की मांग, जिला पंचायत सदस्यों ने दिया धरना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.