ETV Bharat / state

बलरामपुर दौरे पर टीएस सिंहदेव, नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेसियों को किया रिचार्ज - TS SINGHDEO IN BALRAMPUR

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव गुरूवार को बलरामपुर दौरे पर रहे. उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में आगामी चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया.

TS Singh Deo of Balrampur tour
बलरामपुर दौरे पर टीएस सिंहदेव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2024, 6:47 AM IST

Updated : Oct 11, 2024, 7:22 AM IST

बलरामपुर : कांग्रेस के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव गुरुवार को बलरामपुर दौरे पर पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में वह शामिल हुए और कार्यकर्ताओं से संवाद किया. प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी सिंहदेव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए.

जनता की समस्याओं को लेकर होगी पदयात्रा : टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीते दिनों गिरौदपुरी से रायपुर तक लगभग 130 किलोमीटर की पदयात्रा आयोजित की थी. लगातार हर सप्ताह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश में जनसमस्याओं से लेकर शासन की विफलताओं के संबंध में लगातार धरना-प्रदर्शन लगातार करते रहे हैं.

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी के दिए निर्देश (ETV Bharat)

पदयात्रा का उद्देश्य जनता की समस्याओं को लेकर ही था. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ये पदयात्रा की समाप्ति नहीं है. यह पदयात्रा रायपुर पहुंचकर ठहरी है. प्रदेश के अन्य जगहों पर भी जन भावनाओं के अनुरूप लोगों की स्थिति परिस्थिति और परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन बिंदुओं पर पदयात्रा आगे भी आयोजित होंगे. : टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी : बलरामपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में टीएस सिंहदेव ने आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के संबंध में दिशानिर्देश दिया. पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उन्हें चुनाव की तैयारियों में जुटने का संदेश दिया. साथ ही आम जनता से संपर्क, संवाद करने और जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के निर्देश भी दिए.

छत्तीसगढ़ में बंपर नौकरी, 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल्स
बस्तर दशहरा 2024: दुर्गाष्टमी तिथि 2 दिन, महानवमी पर मां दंतेश्वरी की डोली होगी रवाना
विजयादशमी से पहले मौसम विभाग ने किया अलर्ट, 11 जिलों में होगी झमाझम बारिश

बलरामपुर : कांग्रेस के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव गुरुवार को बलरामपुर दौरे पर पहुंचे. जहां कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में वह शामिल हुए और कार्यकर्ताओं से संवाद किया. प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी सिंहदेव ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए.

जनता की समस्याओं को लेकर होगी पदयात्रा : टीएस सिंहदेव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ में प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बीते दिनों गिरौदपुरी से रायपुर तक लगभग 130 किलोमीटर की पदयात्रा आयोजित की थी. लगातार हर सप्ताह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी के क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश में जनसमस्याओं से लेकर शासन की विफलताओं के संबंध में लगातार धरना-प्रदर्शन लगातार करते रहे हैं.

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी के दिए निर्देश (ETV Bharat)

पदयात्रा का उद्देश्य जनता की समस्याओं को लेकर ही था. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि ये पदयात्रा की समाप्ति नहीं है. यह पदयात्रा रायपुर पहुंचकर ठहरी है. प्रदेश के अन्य जगहों पर भी जन भावनाओं के अनुरूप लोगों की स्थिति परिस्थिति और परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन बिंदुओं पर पदयात्रा आगे भी आयोजित होंगे. : टीएस सिंहदेव, पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता

नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारी : बलरामपुर के कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में टीएस सिंहदेव ने आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के संबंध में दिशानिर्देश दिया. पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उन्हें चुनाव की तैयारियों में जुटने का संदेश दिया. साथ ही आम जनता से संपर्क, संवाद करने और जन समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के निर्देश भी दिए.

छत्तीसगढ़ में बंपर नौकरी, 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल्स
बस्तर दशहरा 2024: दुर्गाष्टमी तिथि 2 दिन, महानवमी पर मां दंतेश्वरी की डोली होगी रवाना
विजयादशमी से पहले मौसम विभाग ने किया अलर्ट, 11 जिलों में होगी झमाझम बारिश
Last Updated : Oct 11, 2024, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.