ETV Bharat / state

बेईमानी से दिल्ली का चुनाव जीतने की कोशिश कर रही भाजपा: अरविंद केजरीवाल - DELHI ASSEMBLY ELECTIONS 2025

-AAP का भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप -शाहदरा इलाके में सैंकड़ों लोगों के काटे गए वोट -दिल्ली में 2025 में विधानसभा चुनाव

AAP का भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप
AAP का भाजपा पर वोट कटवाने का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2024, 11:01 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में एक षड्यंत्र के तहत मतदाताओं के वोट काटे गए हैं. दिल्ली में बीजेपी चोरी-छिपे चुन-चुनकर लोगों के वोट कटवा रही है. बेईमानी से दिल्ली चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है.

केजरीवाल ने कहा कि शाहदरा में एक ही इलाके के 300 से ज्यादा लोगों के वोट काट दिए गए, जो 20-30 सालों से वहां रह रहे हैं. एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नाम काट दिए गए, नाम काटने वाली लिस्ट पर मुहर और हस्ताक्षर बीजेपी के बीएलए के हैं. आखिर क्यों बीजेपी पूरी प्लानिंग से गरीब लोगों के वोट कटवा रही है. 20 साल से एक व्यक्ति उसी पते पर और उसी घर में रह रहा है, न उनकी मृत्यु हुई और न ही वो शिफ्ट हुए, फिर भी वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया.

AAP के समर्थकों के काटे गए वोट: केजरीवाल ने कहा कि किसी तरह ये पता चल जाए कि वोटर आम आदमी पार्टी का समर्थक है तो तुरंत नाम के आगे क्रॉस लगा देते हैं. शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से करीब 11 हजार से अधिक वोटरों के नाम लिस्ट से हटाने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग में आवेदन किया है. पार्टी ने यह भी दावा किया कि ये लोग आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं. केजरीवाल ने कहा कि बातचीत के दौरान लोग खुलेआम इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने अभी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में वोट किया था. अब बिना कारण बताए उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया.

कई वर्षों से एक ही मकान में रहने वालों के भी काटे गए वोट: आम आदमी पार्टी का कहना है कि शाहदरा विधानसभा में रहने वाले सुशील सहदेव बताते हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. उनका मतदाता सूची से नाम कट चुका है. यहीं रहने वाले एक अन्य व्यक्ति सुनील ने बताया कि वह 2003 से इसी पते पर हैं, लेकिन लिस्ट से नाम हटा दिया गया है. बीएलए ने जब जाना कि ये केजरीवाल को वोट देते हैं तो इनके नाम के आगे क्रॉस का निशान लगा दिया.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में एक षड्यंत्र के तहत मतदाताओं के वोट काटे गए हैं. दिल्ली में बीजेपी चोरी-छिपे चुन-चुनकर लोगों के वोट कटवा रही है. बेईमानी से दिल्ली चुनाव जीतने की कोशिश की जा रही है.

केजरीवाल ने कहा कि शाहदरा में एक ही इलाके के 300 से ज्यादा लोगों के वोट काट दिए गए, जो 20-30 सालों से वहां रह रहे हैं. एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नाम काट दिए गए, नाम काटने वाली लिस्ट पर मुहर और हस्ताक्षर बीजेपी के बीएलए के हैं. आखिर क्यों बीजेपी पूरी प्लानिंग से गरीब लोगों के वोट कटवा रही है. 20 साल से एक व्यक्ति उसी पते पर और उसी घर में रह रहा है, न उनकी मृत्यु हुई और न ही वो शिफ्ट हुए, फिर भी वोटर लिस्ट से नाम काट दिया गया.

AAP के समर्थकों के काटे गए वोट: केजरीवाल ने कहा कि किसी तरह ये पता चल जाए कि वोटर आम आदमी पार्टी का समर्थक है तो तुरंत नाम के आगे क्रॉस लगा देते हैं. शाहदरा विधानसभा क्षेत्र से करीब 11 हजार से अधिक वोटरों के नाम लिस्ट से हटाने के लिए भाजपा ने चुनाव आयोग में आवेदन किया है. पार्टी ने यह भी दावा किया कि ये लोग आम आदमी पार्टी के समर्थक हैं. केजरीवाल ने कहा कि बातचीत के दौरान लोग खुलेआम इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने अभी हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव में वोट किया था. अब बिना कारण बताए उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया.

कई वर्षों से एक ही मकान में रहने वालों के भी काटे गए वोट: आम आदमी पार्टी का कहना है कि शाहदरा विधानसभा में रहने वाले सुशील सहदेव बताते हैं कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. उनका मतदाता सूची से नाम कट चुका है. यहीं रहने वाले एक अन्य व्यक्ति सुनील ने बताया कि वह 2003 से इसी पते पर हैं, लेकिन लिस्ट से नाम हटा दिया गया है. बीएलए ने जब जाना कि ये केजरीवाल को वोट देते हैं तो इनके नाम के आगे क्रॉस का निशान लगा दिया.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.