ETV Bharat / state

तीर्थनगरी में दिखा रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों का निकाला कचूमर - Rishikesh Vehicle Accident

Truck Hits Several Vehicles ऋषिकेश में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार ट्रक चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी. जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों का कहना है कि ट्रक चालक नशे की हालत में था. वहीं घटना के बाद चालक फरार हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 5, 2024, 1:11 PM IST

Updated : Mar 16, 2024, 6:19 PM IST

तीर्थनगरी में दिखा रफ्तार का कहर

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के भैरव कॉलोनी में देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी दी. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे की हालत में था. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में एक एक्टिवा स्कूटर, 2 टेम्पो, 1 ई-रिक्शा और एक दुकान आ गई. एक अस्थाई दुकान का छज्जा भी ट्रक की टक्कर से टूट गया. वहीं स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि उस वक्त वाहनों में कोई व्यक्ति सवार नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे लोगों ने घर के बाहर वाहनों को टक्कर मारने की आवाज सुनीं. लोगों ने घरों से बाहर निकल कर देखा तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो टेंपो, एक ई रिक्शा और एक स्कूटी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों को देखकर चालक हड़बड़ा गया. चालक डरकर ट्रक को भगाने लगा तो ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के छज्जे से टकरा गया. जब तक लोग चालक को पकड़ पाते वह चंद्रभागा नदी की ओर फरार हो गया.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति घायल

लोगों ने बताया कि घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस को कोई भी शिकायत नहीं दी है. ट्रक मौके पर खड़ा है. ट्रक मालिक ने यदि हुए नुकसान का मुआवजा नहीं दिया तो लोग पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. लोगों ने बताया कि यदि वाहनों में कोई बैठा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने ट्रक चालक पर नशे में होने का आरोप लगाया है.

तीर्थनगरी में दिखा रफ्तार का कहर

ऋषिकेश: तीर्थनगरी ऋषिकेश के भैरव कॉलोनी में देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई गाड़ियों को टक्कर मारी दी. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे की हालत में था. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में एक एक्टिवा स्कूटर, 2 टेम्पो, 1 ई-रिक्शा और एक दुकान आ गई. एक अस्थाई दुकान का छज्जा भी ट्रक की टक्कर से टूट गया. वहीं स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत यह रही कि उस वक्त वाहनों में कोई व्यक्ति सवार नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे लोगों ने घर के बाहर वाहनों को टक्कर मारने की आवाज सुनीं. लोगों ने घरों से बाहर निकल कर देखा तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो टेंपो, एक ई रिक्शा और एक स्कूटी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया. लोगों को देखकर चालक हड़बड़ा गया. चालक डरकर ट्रक को भगाने लगा तो ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के छज्जे से टकरा गया. जब तक लोग चालक को पकड़ पाते वह चंद्रभागा नदी की ओर फरार हो गया.

पढ़ें- रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की मौत, पति घायल

लोगों ने बताया कि घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. फिलहाल पुलिस को कोई भी शिकायत नहीं दी है. ट्रक मौके पर खड़ा है. ट्रक मालिक ने यदि हुए नुकसान का मुआवजा नहीं दिया तो लोग पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. लोगों ने बताया कि यदि वाहनों में कोई बैठा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने ट्रक चालक पर नशे में होने का आरोप लगाया है.

Last Updated : Mar 16, 2024, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.