बहरोड : बहरोड में रविवार रात को एक सड़क हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. यह हादसा बहरोड स्थित दिल्ली हाइवे 48 पर शाहजहांपुर बियर फैक्ट्री के पास हुआ. दरअसल, देर रात सर्विस रोड से घुमंतू जाति के लोग ऊंट गाड़ी लेकर बावल की तरफ जा रहे थे, तभी सामने से आ रहे एक ट्रक ने ऊंट गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में ऊंट गाड़ी पर सवार जड़ाव देवी पत्नी जगदीश सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, हादसे के बाद ऊंट गाड़ी सर्विस लाइन के नाले में जा फंसी.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों ने जेसीबी को बुलाया, जिसके बाद ऊंट गाड़ी को नाले से बाहर निकाला गया और जख्मी सभी लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. शाहजहांपुर थाना प्रभारी पुखराज मीणा ने बताया कि चूरू के सरदारशहर निवासी जगदीश सिंह अपने परिवार के साथ ऊंट गाड़ी से बावल हरियाणा की तरफ जा रहे थे. तभी हाइवे पर बियर कंपनी के सामने एक ट्रक ने ऊंट गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में आठ लोग जख्मी हो गए. सभी जख्मियों को 108 एंबुलेंस की मदद से नीमराना के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें - रोड पार कर रहे बाइक सवार को घसीटते ले गई निजी बस, मौके पर ही मौत - road accident in dausa
वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस ट्रक चालक और ट्रक के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है. इधर, इस हादसे के बाद चौबारा गांव के ग्रामीणों ने बियर कंपनी के सामने ट्रक चालकों के खिलाफ प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन से मांग की, कि सर्विस लाइन पर वाहन खड़े न होने दें, ताकि हादसों को रोका जा सके.