ETV Bharat / state

खाटू श्यामजी दर्शन कर लौट रहे उत्तर प्रदेश निवासी जातरू की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक महिला श्रद्धालु की मौत, चार घायल - road accident in churu

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 5, 2024, 3:57 PM IST

चूरू जिले में दूधवा खारा थाना इलाके में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब सड़क किनारे खड़ी बस को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में बस में सवार एक महिला की मौत हो गई.

road accident in churu
ट्रक ने बस को टक्कर मारी (Photo ETV Bharat Churu)

चूरू: जिले के दूधवा खारा थाना इलाके के चारणों की ढाणी के पास सड़क हादसा हो गया. यहां खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से गर्वमेंट डीबी अस्पताल पहुंचाया.

दूधवाखारा थाना के हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि एनएच 52 पर चारणों की ढाणी व दूधवाखारा के बीच कुबेर होटल के सामने सड़क से दूर किनारे पर श्रद्धालुओं की बस खड़ी थी. कुछ श्रद्धालु बस के पास बैठे थे और कुछ होटल में गए थे. तभी चूरू की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे की साइड से टक्कर मारी.

पढ़ें: बाबा के भक्तों के वाहनों की टक्कर , दो की मौत 5 घायल

हादसे में एटा उतरप्रदेश निवासी 50 वर्षीय कमलेश देवी की मौत हो गई. हादसे में घायलों को तुरन्त डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया. यहां मौजूद डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया. हादसे में एटा निवासी 24 वर्षीय रंजना, 59 वर्षीय शांति देवी व 30 वर्षीय भावना के गंभीर चोट आई. इनको प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रैफर कर दिया. इसके अलावा एटा निवासी 30 वर्षीय रेखा घायल हो गई. इनका डीबी अस्पताल में इलाज किया गया. दूधवाखारा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया. पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.

चूरू: जिले के दूधवा खारा थाना इलाके के चारणों की ढाणी के पास सड़क हादसा हो गया. यहां खाटूश्यामजी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से गर्वमेंट डीबी अस्पताल पहुंचाया.

दूधवाखारा थाना के हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात सूचना मिली थी कि एनएच 52 पर चारणों की ढाणी व दूधवाखारा के बीच कुबेर होटल के सामने सड़क से दूर किनारे पर श्रद्धालुओं की बस खड़ी थी. कुछ श्रद्धालु बस के पास बैठे थे और कुछ होटल में गए थे. तभी चूरू की ओर से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बस को पीछे की साइड से टक्कर मारी.

पढ़ें: बाबा के भक्तों के वाहनों की टक्कर , दो की मौत 5 घायल

हादसे में एटा उतरप्रदेश निवासी 50 वर्षीय कमलेश देवी की मौत हो गई. हादसे में घायलों को तुरन्त डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया. यहां मौजूद डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया. हादसे में एटा निवासी 24 वर्षीय रंजना, 59 वर्षीय शांति देवी व 30 वर्षीय भावना के गंभीर चोट आई. इनको प्राथमिक इलाज के बाद बीकानेर रैफर कर दिया. इसके अलावा एटा निवासी 30 वर्षीय रेखा घायल हो गई. इनका डीबी अस्पताल में इलाज किया गया. दूधवाखारा थाना पुलिस ने मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया. पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.