ETV Bharat / state

पाइप से लदे ट्रक ने मार दी ऐसी टक्कर, 26 साल के युवक को गंवानी पड़ी जान, दूसरा गंभीर घायल - Truck hits bike in Shahdol - TRUCK HITS BIKE IN SHAHDOL

शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में पाइप लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. बाइक पर दो युवक सवार थे. अस्पताल ले जाते हुए 26 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. जबकि, दूसरे युवक की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए रीवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.

Truck Hits Bike in Shahdol
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 9:48 PM IST

शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. पाइप से लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस टक्कर में 26 साल के एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश कर रही है.

पाइप लदे तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के साखी गांव के पास से दो युवक बाइक से बाजार की ओर जा रहे थे. रास्ते में तेज रफ्तार से पाइप लोड करके एक ट्रक आ रहा था. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और आनन-फानन में घायलों को अस्पताल लेकर भागे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम विपिन सेन है और उसकी उम्र मात्र 26 साल थी. दूसरे युवक लक्ष्मीकांत गुप्ता की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर्स ने रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

कलंक बेटा: मुरैना में नशेड़ी का शिकार बना बाप, पैसे ना दिए तो किया बड़ा पाप, मां को भी नहीं बख्शा

मध्य प्रदेश के धार में भीषण हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की मौत

चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार

थाना प्रभारी मोहन पड़वार ने बताया कि "घटना की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई थी. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर वाहन छोड़कर फरार हो गया था. ट्रक को पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया है. वहीं एक युवक की मौत पर पुलिस ने मर्ग कायम (मौत की प्राथमिक सूचना) कर ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. पाइप से लदे ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस टक्कर में 26 साल के एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश कर रही है.

पाइप लदे तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के साखी गांव के पास से दो युवक बाइक से बाजार की ओर जा रहे थे. रास्ते में तेज रफ्तार से पाइप लोड करके एक ट्रक आ रहा था. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और आनन-फानन में घायलों को अस्पताल लेकर भागे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही एक युवक की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम विपिन सेन है और उसकी उम्र मात्र 26 साल थी. दूसरे युवक लक्ष्मीकांत गुप्ता की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर्स ने रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें:

कलंक बेटा: मुरैना में नशेड़ी का शिकार बना बाप, पैसे ना दिए तो किया बड़ा पाप, मां को भी नहीं बख्शा

मध्य प्रदेश के धार में भीषण हादसा, खड़े ट्रक में घुसी कार, 8 लोगों की मौत

चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार

थाना प्रभारी मोहन पड़वार ने बताया कि "घटना की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई थी. जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो ट्रक चालक घटना को अंजाम देकर वाहन छोड़कर फरार हो गया था. ट्रक को पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया है. वहीं एक युवक की मौत पर पुलिस ने मर्ग कायम (मौत की प्राथमिक सूचना) कर ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.