मुरादाबाद: जिले के ठाकुरद्वारा मार्ग पर शनिवार को गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक अचानक बिजली के खंभे से टकरा गया. बिजली के तार से सिलेंडरों में आग लग गयी और एक के बाद एक सिलेंडर फटने लगे. इसके चलते सड़क पर ट्रैफिक रुक गया.
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू: वहीं, गैस सिलेंडरों में विस्फोट इतनी तेज आवाज के साथ हो रहे थे आसपास का इलाका थर्रा गया और अफरातफरी मच गई. इस दौरान सड़क के किनारे गेंहू के खेत में कटी फसल में भी आग लग गई. वहीं, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने कई घंटों के बाद आग पर काबू पाया.
सिलेंडर फटने के आवाज दूर तक सुनाई दी: शनिवार दोपहर उत्तराखंड के काशीपुर गैस प्लांट से गैस के सिलेंडर लेकर ट्रक सेठी भारत गैस एजेंसी संभल रोड जयपुर जा रहा था. गैस सिलेंडरों से भरा ट्रक जैसे ही मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा रोड जलालपुर चौकी के पास सिडावली गांव के पास पहुंचा, तो ट्रक बिजली के खंभे से टकरा गया. ट्रक की टक्कर से बिजली के तार टूट कर ट्रक में रखे भरे सिलेंडरों पर गिर गए. इसके बाद सिलेंडर में आग लग गई. आग लगने से सड़क किनारे दोनों तरफ काफी दूर ट्रैफिक रुक गया. ट्रक में आग इतनी भयंकर थी कि सिलेंडर फटने के आवाज दूर-दूर गांव तक सुनाई देने लगी.
धमाकों की आवाज से दहशत: वहीं, गांव वाले भी आग की धमाकों की आवाज से दहशत में आ गए. सिलेंडर के टुकड़े गांव वालों को हवा में उड़ते हुए दिखाई दे रहे थे. सड़क के किनारे गेंहू की फसल खेत में कटी हुई पड़ी थी. सिलेंडर फटने से खेत मे भी चिंगारी आने से फसल में आग लग गई. खेत में फसल भी आग लगने से पूरी फसल जलकर खाक हो गई. वहीं, इस आग की सूचना पर दमकल गाड़िया आग बुझाने मौके पर पहुंची. दमकल की चार गाड़ियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: गैस सिलेंडर में आग लगने से मां, बेटा और बेटी झुलसे, दो हायर सेंटर रेफर
ये भी पढ़ें: किचन में चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, 3 बच्चों समेत 6 लोग झुलसे