ETV Bharat / state

कुल्लू के रामशिला में ब्यास नदी में गिरा ट्रक, चालक का नहीं लग पाया कोई सुराग - Truck fell into Beas river

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 12:05 PM IST

Updated : Jun 27, 2024, 12:36 PM IST

हिमाचल प्रदेश में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना कई लोग हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं. कुल्लू के रामशिला में बीती रात के समय एक ट्रक ब्यास नदी में गिर गया. हादसे के बाद ट्रक चालक का कोई पता नहीं चल पाया है. ट्रक चालक की तलाश जारी है. फिलहाल अभी इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस ट्रक में कितने लोग सवार थे.

TRUCK FELL INTO BEAS RIVER
नदी में गिरा ट्रक (ईटीवी भारत)

कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते रामशिला में बीती रात के समय एक ट्रक ब्यास नदी में गिर गया. हादसे के बाद ट्रक चालक का कोई पता नहीं चल पाया है. ट्रक चालक की तलाश जारी है. फिलहाल अभी इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस ट्रक में कितने लोग सवार थे. रात के समय लोगों को इस घटना का पता नहीं चल पाया. इस हादसे का पता उस समय चला जब लोग सुबह सैर करने के लिए सड़क पर निकले. इसी दौरान सड़क के नीचे ब्यास नदी में लोगों को ट्रक दिखा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

वहीं, स्थानीय लोगों ने इस बारे में कुल्लू पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अब इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही पुलिस की टीमें ट्रक चालक की तलाश में भी जुटी हैं. पानी का बहाव तेज होने के चलते पुलिस की टीमें नदी के किनारे भी ट्रक चालक की तलाश कर रही हैं. संभावना जताई जा रही है कि रात के समय अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में जा गिरा. ऐसे में ट्रक का चालक नदी में बह गया है या फिर वह बाहर निकल गया है. फिल्हाल ट्रक चालक के बारे में पुलिस ने जानकारी नहीं दी है.

ट्रक मालिक से पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस के द्वारा अब ट्रक के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है और स्थानीय लोगों से भी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि इन दिनों ब्यास नदी में पानी का बहाव भी काफी तेज है. ऐसे में पुलिस की टीम में ब्यास नदी के किनारो को भी छान रही हैं. पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रिवर्स करते ही फोरलेन पर जा गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर ने मौके पर ही तोड़ा दम

कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते रामशिला में बीती रात के समय एक ट्रक ब्यास नदी में गिर गया. हादसे के बाद ट्रक चालक का कोई पता नहीं चल पाया है. ट्रक चालक की तलाश जारी है. फिलहाल अभी इस बात की भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस ट्रक में कितने लोग सवार थे. रात के समय लोगों को इस घटना का पता नहीं चल पाया. इस हादसे का पता उस समय चला जब लोग सुबह सैर करने के लिए सड़क पर निकले. इसी दौरान सड़क के नीचे ब्यास नदी में लोगों को ट्रक दिखा. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

वहीं, स्थानीय लोगों ने इस बारे में कुल्लू पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अब इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही पुलिस की टीमें ट्रक चालक की तलाश में भी जुटी हैं. पानी का बहाव तेज होने के चलते पुलिस की टीमें नदी के किनारे भी ट्रक चालक की तलाश कर रही हैं. संभावना जताई जा रही है कि रात के समय अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर ब्यास नदी में जा गिरा. ऐसे में ट्रक का चालक नदी में बह गया है या फिर वह बाहर निकल गया है. फिल्हाल ट्रक चालक के बारे में पुलिस ने जानकारी नहीं दी है.

ट्रक मालिक से पुलिस कर रही पूछताछ

पुलिस के द्वारा अब ट्रक के मालिक से भी पूछताछ की जा रही है और स्थानीय लोगों से भी इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. एसपी कुल्लू डॉक्टर गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन ने बताया कि इन दिनों ब्यास नदी में पानी का बहाव भी काफी तेज है. ऐसे में पुलिस की टीम में ब्यास नदी के किनारो को भी छान रही हैं. पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रिवर्स करते ही फोरलेन पर जा गिरा ट्रैक्टर, ड्राइवर ने मौके पर ही तोड़ा दम

Last Updated : Jun 27, 2024, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.