कोटा. कोटा से बारां के बीच नेशनल हाई-वे 27 पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. दुर्घटना के दौरान तीनों युवक बाइक पर सवार थे, जिन्हें एक ट्रक ने टक्कर मार दी. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सीमलिया पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. साथ ही पुलिस की ओर से बताया गया कि हादसे में मारे गए तीनों युवकों की दो की शिनाख्त हुई है, जबकि एक युवक की शिनाख्तगी के प्रयास जारी है. वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया गया है. साथ ही चालक को भी हिरासत में लिया है. तीनों मृतकों की उम्र 19 से 23 साल के बीच बताई जा रही है.
सीमलिया थाने के सहायक निरीक्षक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि ट्रक कोटा से बारां की तरफ जा रहा था. वहीं, बाइक सवार भी इसी रास्ते से आ रहे थे. पोलाई से कराड़िया के बीच शाम 6 बजे के आसपास ये दुर्घटना हुई, जिसमें ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया.
इसे भी पढ़ें - सिरोही में बेकाबू कार ने 12 लोगों को कुचला, 8 गंभीर घायल गुजरात रेफर
घटना के बाद नेशनल हाई-वे के दोनों लेन पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. ऐसे में मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर एंबुलेंस से कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचाया. साथ ही ट्रक को जब्त कर थाने भेज दिया गया. वहीं, इस मामले में सीमलिया थाने के एसएचओ दलपत सिंह ने बताया कि दुर्घटना में मृत तीनों युवकों की शिनाख्त हुई है. जिनमें बारां जिले के अंता निवासी निखिल उर्फ गोलू है, वहीं दूसरा कोटा शहर के प्रेम नगर निवासी हर्ष पांचाल है, जबकि, तीसरा मृतक रौनक है. तीनों आपस में चचेरे भाई लगते हैं. दोनों के परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दी गई है.