ETV Bharat / state

कैमूर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर - Kaimur Road accident - KAIMUR ROAD ACCIDENT

Kaimur Road accident कैमूर में तेज रफ्तार पर लगाम नहीं लग रहा है. आये दिन तेज रफ्तार लोगों की जान ले रहा है. ताजा मामला जिला के भभुआ चैनपुर मुख्य पथ की है. तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. हादसे में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. एक अन्य युवक को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर कर दिया गया. पढ़ें, विस्तार से.

कैमूर में बाइक सवार की मौत
कैमूर में बाइक सवार की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 8:07 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिला स्थित भभुआ चैनपुर मुख्य पथ पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा डाला. घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालात नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घायल को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया.

कैसे हुआ हादसाः मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के परसियां गांव निवासी राजवंश खरवार का पुत्र इंद्रजीत कुमार के रूप में की गयी. गंभीर रूप से जख्मी उसी गांव के राजेंद्र रजक का 26 वर्षीय पुत्र संजय रजक है. घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से गांव से भभुआ जा रहे थे. बेतरी मुण्डेश्वरी गेट के पास भभुआ की तरफ मुड़े, जहां सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये.

ट्रक चालक हुआ फरारः हादसे के बाद ट्रक चालक सामने लगी फालूदा की गाड़ी में टक्कर मारते हुए फरार हो गया. हादसे की मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर सदर अस्पताल गये, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. वहीं घायल के बेहतर इलाज के लिए भी सहायता राशि की मांग की गयी.

"सूचना मिली थी कि बेतरी गांव के मुंडेश्वरी गेट के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने इंद्रजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक का प्रारंभिक इलाज करने के बाद बनारस रेफर कर दिया गया."- श्रीकांत पासवान, भभुआ यातायात प्रभारी

इसे भी पढ़ेंः कैमूर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत - Kaimur Road Accident

कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिला स्थित भभुआ चैनपुर मुख्य पथ पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा डाला. घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालात नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घायल को बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया.

कैसे हुआ हादसाः मृतक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के परसियां गांव निवासी राजवंश खरवार का पुत्र इंद्रजीत कुमार के रूप में की गयी. गंभीर रूप से जख्मी उसी गांव के राजेंद्र रजक का 26 वर्षीय पुत्र संजय रजक है. घटना के बारे में बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से गांव से भभुआ जा रहे थे. बेतरी मुण्डेश्वरी गेट के पास भभुआ की तरफ मुड़े, जहां सामने से आ रहे ट्रक की चपेट में आ गये.

ट्रक चालक हुआ फरारः हादसे के बाद ट्रक चालक सामने लगी फालूदा की गाड़ी में टक्कर मारते हुए फरार हो गया. हादसे की मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को लेकर सदर अस्पताल गये, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी. मौके पर पहुंचे परिजनों में चीख पुकार मच गयी. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. मृतक के परिजनों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है. वहीं घायल के बेहतर इलाज के लिए भी सहायता राशि की मांग की गयी.

"सूचना मिली थी कि बेतरी गांव के मुंडेश्वरी गेट के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गये हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने इंद्रजीत कुमार को मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक का प्रारंभिक इलाज करने के बाद बनारस रेफर कर दिया गया."- श्रीकांत पासवान, भभुआ यातायात प्रभारी

इसे भी पढ़ेंः कैमूर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर मौत - Kaimur Road Accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.