ETV Bharat / state

ट्रक में लगी आग, जिंदा जल गया ड्राइवर, साथी चालकों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - सोनभद्र ट्रक चालक आग मौत

सोनभद्र में चलते ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इस घटना में ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. चालक इतना बेबस था कि आग से खुद को बचा नहीं पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 1, 2024, 8:21 PM IST

सोनभद्र : शक्तिनगर थाना क्षेत्र में चलते ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इस घटना में ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. चालक इतना बेबस था कि आग से खुद को बचा नहीं पाया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने चालक का शव ट्रक की केबिन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर इस घटना के बाद साथी वाहन चालकों का गुस्सा इस कदर फूटा कि सड़क जमकर प्रर्दशन किया. आरोप था कि डीजल चोरी करने वाले गिरोह ने हत्या कर ट्र्रक में आग लगा दी. मौके पर पहुंचे सीओ अमित कुमार ने इस तरह की घटना से इनकार किया और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है.

चालकों ने कहा- डीजल चोर गिरोह ने की हत्या

इस घटना पर एक अन्य वाहन चालक राजकुमार ने बताया कि डीजल चोरी होने की घटनाएं क्षेत्र में हमेशा सामने आती रहती हैं. रोजाना डीजल चोरी गैंग सक्रिय होकर घटना को अंजाम देते हैं. अमूमन वाहन चालक के सोने के बाद डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. इस घटना को भी उसी गिरोह ने अंजाम दिया है. आशंका जताई कि डीजल चोरी के दौरान चालक जग गया होगा और उसकी हत्या कर दी गई होगी. एक अन्य चालक ने बताया कि डीजल चोरी करने वाले बैटरी सहित जो भी सामान उनके हाथ लगता है, ले जाते हैं. गिरोह के सदस्य चाकू सहित अन्य हथियार लेकर चलते हैं. हम सब चालक बाहरी होने की वजह से उनसे उलझना नहीं चाहते. पुलिस को शिकायत करने पर उन्हें पकड़ कर ले जाया जाता है, फिर बाद में छोड़ दिया जाता है. जिस वजह से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है.

पुलिस ने कहा- खाना बनाने के दौरान लगी आग

शक्तिनगर पुलिस का कहना है कि गुरुवार देर रात ट्रक में आग लगी. गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने देखा तो सूचना थाने में दी. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. पता चला है कि ड्राइवर महेंद्र गुप्ता केबिन में सो रहा था. सम्भवतः खाना बनाने वाले सिलेंडर से आग लगी है. वह फटा हुआ है और उसमें गैस भी नहीं बची है. प्राथमिक तौर पर समझ में आ रहा है कि आग सिलेंडर की वजह से लगी है. डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गयी है. घरवालों और वाहन स्वामी को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है. महेंद्र सोनभद्र का ही रहने वाला है. सीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, अगर कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : शादी का दबाव बनाने पर भड़के प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें : खाने के विवाद में पति ने पत्नी की लाठी और कुल्हाड़ी से की हत्या, 12 साल की बेटी बनी गवाह

सोनभद्र : शक्तिनगर थाना क्षेत्र में चलते ट्रक में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. इस घटना में ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. चालक इतना बेबस था कि आग से खुद को बचा नहीं पाया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने चालक का शव ट्रक की केबिन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर इस घटना के बाद साथी वाहन चालकों का गुस्सा इस कदर फूटा कि सड़क जमकर प्रर्दशन किया. आरोप था कि डीजल चोरी करने वाले गिरोह ने हत्या कर ट्र्रक में आग लगा दी. मौके पर पहुंचे सीओ अमित कुमार ने इस तरह की घटना से इनकार किया और तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही है.

चालकों ने कहा- डीजल चोर गिरोह ने की हत्या

इस घटना पर एक अन्य वाहन चालक राजकुमार ने बताया कि डीजल चोरी होने की घटनाएं क्षेत्र में हमेशा सामने आती रहती हैं. रोजाना डीजल चोरी गैंग सक्रिय होकर घटना को अंजाम देते हैं. अमूमन वाहन चालक के सोने के बाद डीजल चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है. इस घटना को भी उसी गिरोह ने अंजाम दिया है. आशंका जताई कि डीजल चोरी के दौरान चालक जग गया होगा और उसकी हत्या कर दी गई होगी. एक अन्य चालक ने बताया कि डीजल चोरी करने वाले बैटरी सहित जो भी सामान उनके हाथ लगता है, ले जाते हैं. गिरोह के सदस्य चाकू सहित अन्य हथियार लेकर चलते हैं. हम सब चालक बाहरी होने की वजह से उनसे उलझना नहीं चाहते. पुलिस को शिकायत करने पर उन्हें पकड़ कर ले जाया जाता है, फिर बाद में छोड़ दिया जाता है. जिस वजह से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है.

पुलिस ने कहा- खाना बनाने के दौरान लगी आग

शक्तिनगर पुलिस का कहना है कि गुरुवार देर रात ट्रक में आग लगी. गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों ने देखा तो सूचना थाने में दी. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. पता चला है कि ड्राइवर महेंद्र गुप्ता केबिन में सो रहा था. सम्भवतः खाना बनाने वाले सिलेंडर से आग लगी है. वह फटा हुआ है और उसमें गैस भी नहीं बची है. प्राथमिक तौर पर समझ में आ रहा है कि आग सिलेंडर की वजह से लगी है. डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गयी है. घरवालों और वाहन स्वामी को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है. महेंद्र सोनभद्र का ही रहने वाला है. सीओ अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, अगर कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : शादी का दबाव बनाने पर भड़के प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें : खाने के विवाद में पति ने पत्नी की लाठी और कुल्हाड़ी से की हत्या, 12 साल की बेटी बनी गवाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.