आगराः आगरा में एक पति को अपनी अपनी पत्नी की राजनीति में बढ़ती लोकप्रियता नागवार गुजर रही है. पति और पत्नी में आए दिन झगडे़ होने लगे. विवाद इतना बढ गया कि, पति ने पत्नी से कहा कि, राजनीति और मुझसे में से एक को चुनना होगा. यदि राजनीति नहीं छोडी तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा. जिससे मामला पुलिस के पास पहुंचा. जहां पर पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र में पति और पत्नी की काउंसलिंग की. काउंसलिंग में अभी मामला सुलझा नहीं है.
बता दें कि पति और पत्नी के विवाद और अनबन होने पर पुलिस समझाने और काउंसलिंग करके परिवार जोड़ने के लिए परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग करती है. महिला थाना में प्रतिनिधि पति और पत्नी की काउंसलिंग करके परिवार जोड़ने का काम किया जाता है. शनिवार और रविवार को पुलिस लाइन सभागार में परिवार परामर्श केंद्र में पति और पत्नी की काउंसलिंग की जाती है. जब काउंसलिंग में बात नहीं बनती है. इसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाता है.
पत्नी की शिकायत पर परिवार परामर्श पहुंचा मामला
परिवार परामर्श केंद्र में अजब गजब मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का पहुंचा है. महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि मेरी दो साल पहले शादी हुई थी. मेरा एक बेटा है. परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था. मेरी समाज सेवा और राजनीति में रुचि है. पहले सबकुछ ठीक ठाक था. अब पति विरोध कर रहे हैं. पति ने तलाक देने की धमकी देते हैं. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को काउंसलिंग के लिए बुलाया.
तुम नेतागिरी छोड़ दो, दे दूंगा तलाक
पीडित महिला ने काउंसलर को बताया कि, मैं सामाजिक कार्यक्रम और राजनीति में सक्रिय रहती हूं. इसकी वजह से शहर में मेरे शहर में बैनर और पोस्टर लगते हैं. शहर में कहीं ना कहीं मुझे रोजाना जाना होता है. मेरी समाज सेवा और राजनीति में बढ़ती लोकप्रियता अब पति को खल रही है. अब पति विरोध करते हैं. इससे आए दिन घर में विवाद होने लगे. अब तो पति धमकी दे रहे हैं कि, नेतागिरी छोड़ दो. तुम्हारे जो फोटो और फ्लेक्स शहर भर में लगते हैं वो मुझे पसंद नहीं है. तुम्हारे साथ दूसरे युवक और व्यक्ति रहते हैं ये सब मुझे पसंद नहीं है. परिवार में हंसी खुशी से रहता है तो नेतागिरी छोड़नी पड़ेगी. यदि तुम नेतागिरी नहीं छोडोगी तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा.
जिद पर अड़े पति और पत्नी
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि, पति और पत्नी दोनों की काउंसलिंग की. इसमें दोनों की शिकायत सुनी हैं मगर, पति और पत्नी अपनी जिद पर अड़े हैं. पति का कहना है कि, राजनीति और समाज सेवा के कार्यक्रम की वजह से पत्नी घर में समय नहीं दे पाती है. समय पर मेरा लंच तैयार नहीं हो पाता है. कुछ कहने पर घर में विवाद होता है इसलिए, मुझे पत्नी का नेतागिरी करना पसंद नहीं है. दोनों की काउंसलिंग में समझाने का प्रयास किया गया है. मगर, अभी बात नहीं बन रही है. इसलिए, दोनों को फिर से काउंसलिंग की अगली तारीख दी है. जिससे मामला सुलझ जा सके.
ये भी पढ़ेंः अनोखा प्रदर्शन: कपल ने नाले पर मनाई सालगिरह, निमंत्रण कार्ड पर आयोजक की जगह लिखा था संपूर्ण वोटर
नेता पत्नी की बढ़ती लोकप्रियता से पति का चढ़ा पारा, धमकी देकर बोला-या तो राजनीति छोड़ो या मुझे... - आगरा न्यूज
आगरा में नेता पत्नी की बढ़ती लोकप्रियता से पति का पारा चढ़ गया. पति ने पत्नी को तलाक तक की धमकी दे डाली.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 5, 2024, 8:00 AM IST
आगराः आगरा में एक पति को अपनी अपनी पत्नी की राजनीति में बढ़ती लोकप्रियता नागवार गुजर रही है. पति और पत्नी में आए दिन झगडे़ होने लगे. विवाद इतना बढ गया कि, पति ने पत्नी से कहा कि, राजनीति और मुझसे में से एक को चुनना होगा. यदि राजनीति नहीं छोडी तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा. जिससे मामला पुलिस के पास पहुंचा. जहां पर पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र में पति और पत्नी की काउंसलिंग की. काउंसलिंग में अभी मामला सुलझा नहीं है.
बता दें कि पति और पत्नी के विवाद और अनबन होने पर पुलिस समझाने और काउंसलिंग करके परिवार जोड़ने के लिए परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग करती है. महिला थाना में प्रतिनिधि पति और पत्नी की काउंसलिंग करके परिवार जोड़ने का काम किया जाता है. शनिवार और रविवार को पुलिस लाइन सभागार में परिवार परामर्श केंद्र में पति और पत्नी की काउंसलिंग की जाती है. जब काउंसलिंग में बात नहीं बनती है. इसके बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाता है.
पत्नी की शिकायत पर परिवार परामर्श पहुंचा मामला
परिवार परामर्श केंद्र में अजब गजब मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का पहुंचा है. महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि मेरी दो साल पहले शादी हुई थी. मेरा एक बेटा है. परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था. मेरी समाज सेवा और राजनीति में रुचि है. पहले सबकुछ ठीक ठाक था. अब पति विरोध कर रहे हैं. पति ने तलाक देने की धमकी देते हैं. पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने पति को काउंसलिंग के लिए बुलाया.
तुम नेतागिरी छोड़ दो, दे दूंगा तलाक
पीडित महिला ने काउंसलर को बताया कि, मैं सामाजिक कार्यक्रम और राजनीति में सक्रिय रहती हूं. इसकी वजह से शहर में मेरे शहर में बैनर और पोस्टर लगते हैं. शहर में कहीं ना कहीं मुझे रोजाना जाना होता है. मेरी समाज सेवा और राजनीति में बढ़ती लोकप्रियता अब पति को खल रही है. अब पति विरोध करते हैं. इससे आए दिन घर में विवाद होने लगे. अब तो पति धमकी दे रहे हैं कि, नेतागिरी छोड़ दो. तुम्हारे जो फोटो और फ्लेक्स शहर भर में लगते हैं वो मुझे पसंद नहीं है. तुम्हारे साथ दूसरे युवक और व्यक्ति रहते हैं ये सब मुझे पसंद नहीं है. परिवार में हंसी खुशी से रहता है तो नेतागिरी छोड़नी पड़ेगी. यदि तुम नेतागिरी नहीं छोडोगी तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा.
जिद पर अड़े पति और पत्नी
परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गौड़ ने बताया कि, पति और पत्नी दोनों की काउंसलिंग की. इसमें दोनों की शिकायत सुनी हैं मगर, पति और पत्नी अपनी जिद पर अड़े हैं. पति का कहना है कि, राजनीति और समाज सेवा के कार्यक्रम की वजह से पत्नी घर में समय नहीं दे पाती है. समय पर मेरा लंच तैयार नहीं हो पाता है. कुछ कहने पर घर में विवाद होता है इसलिए, मुझे पत्नी का नेतागिरी करना पसंद नहीं है. दोनों की काउंसलिंग में समझाने का प्रयास किया गया है. मगर, अभी बात नहीं बन रही है. इसलिए, दोनों को फिर से काउंसलिंग की अगली तारीख दी है. जिससे मामला सुलझ जा सके.
ये भी पढ़ेंः अनोखा प्रदर्शन: कपल ने नाले पर मनाई सालगिरह, निमंत्रण कार्ड पर आयोजक की जगह लिखा था संपूर्ण वोटर