अलवर. जिले में एक शख्स उसकी पत्नी की रील्स बनाने की लत से इस कदर परेशान था कि आखिरकार उसने मौत को गले लगा लिया. असल में उसकी पत्नी की रील्स पर लोग भद्दे कमेंट्स किया करते थे, जिसे देख उसका पति बहुत दुखी था. कई बार रील्स बनाने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़े भी हुए. बावजूद इसके पत्नी मानने को तैयार न थी. वहीं, मरने से पहले युवक ने उसकी पत्नी और उसके एक साथी को उसके मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया. इधर, युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने शनिवार रात को रैणी थाने में मामला दर्ज कराया. वहीं, रविवार को इस घटना की जानकारी पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई.
रील्स ने ली पति की जान : इस पूरे प्रकरण पर रैणी थाना प्रभारी प्रेमलता मीणा ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें बताया गया कि मृतक युवक दौसा में चिकित्सा विभाग में कार्यरत था. मृतक और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दे चुके थे. मृतक की पत्नी इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पर रील्स बनाकर शेयर किया करती थी. इससे युवक खासा परेशान था, क्योंकि अक्सर लोग उसकी रील्स पर अश्लील कमेंट्स किया करते थे. इस वजह से वो मानसिक तनाव में था और शराबी पीने लगा था. वहीं, मृतक युवक की तीन बेटी और एक बेटा है.
इसे भी पढ़ें - सोशल मीडिया पर देखी 'मौत से बचने की तरकीब', आजमाने में चली गई छठवीं के छात्र की जान
मौत को गले लगाने से पहले युवक ने बनाया वीडियो : मरने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने कहा कि वो पहली वीडियो बना रहा है. लोग मेरी पत्नी की वीडियो पर गलत कमेंट्स करते हैं. खैर, अगर तुम्हारे घर ऐसा होगा तो पता चलेगा और तब आपकी समझ में आएगा. मैं अपने परिवार को टूटने नहीं दूंगा. इसलिए जान दे रहा हूं. पत्नी तो बहुत मिल जाएगी, लेकिन परिवार नहीं मिलेगा. मेरा सब कुछ मेरा भाई है. उसके अलावा इस संसार में मेरा कोई नहीं है. भाई का साथ नहीं छोड़ सकता हूं. वहीं, आखिर में युवक ने कहा कि मेरी मौत का जिम्मेवार मेरी पत्नी और उसका एक साथी है.