मेरठ: एक तरफ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा है तो दूसरी तरफ मनचलों पर अब भी पुलिस लगाम नहीं लगा पाई है. जिले में छेड़खानी से परेशान एक 16 वर्षीय छात्रा ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया. इसके बाद भी मनचले उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. छात्रा का कहना है कि उसकी शिकायत पर मुकदमा तो दर्ज किया गया लेकिन इसके आगे पुलिस ने कुछ नहीं किया. अब बुधवार को छात्रा ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर रक्षा की गुहार लगाई है.
मामला थाना नौचन्दी क्षेत्र के करीम नगर का है. छात्रा ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर आरोपियों के नाम बताए. कहा कि शाहवेज, रिजवान, फैसल नाम के मनचले उसके साथ अभद्रता और अश्लील टिप्पणी करते हैं. इनके कारण उसका घर से निकलना दुश्वार हो गया है.
छात्रा की मानें तो मनचले उसे पैसों में खरीदने की बात कहते हैं. छात्रा ने मनचलों के डर से स्कूल जाना भी छोड़ दिया है. छात्रा का कहना है कि मनचले उसका पीछा करते हैं और कई बार उसका दुपट्टा खींच लेते हैं. छात्रा के परिवार ने जब इसकी शिकाय उनके परिवार से की तो आरोपियों के घरवालों ने भगा दिया ओर जान से मारने की धमकी दी.
वहीं छात्रा के परिजनों ने इसकी शिकायत थाना नौचन्दी में की ओर मुकदमा दर्ज कराया, लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई. पीड़िता ने बताया कि मुकदमा लिखे जाने के बावजूद मनचले अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं. लड़कों का गैंग बनाकर गली में उत्पात मचाते हैं. एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है.