नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. यह घटना थाना खोड़ा क्षेत्र की है. इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त, स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ जारी है. जल्द मामले से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती है.
पुलिस के मुताबिक, लड़की के पिता ने 19 अगस्त 2024 की रात पुलिस को तहरीर दी थी. उन्होंने बताया था कि उनकी बड़ी बेटी ने 17 अगस्त को आत्महत्या कर ली है. हालांकि उस वक्त मोबाइल फोन लॉक होने के कारण मृतिका के पिता कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सके थे.
लेकिन, जब मृतका के मोबाइल का लॉक खोला गया, तो उसमें कुछ वीडियो मिले, जिनसे इस दुखद घटना का असली कारण सामने आया. वीडियो में युवती अपने पुरुष मित्र को आत्महत्या का मुख्य कारण बताती नजर आई. उस पर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कही. इस वीडियो के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
एसीपी स्वतंत्र सिंह का कहना है कि वीडियो मिलने के बाद मामला स्पष्ट हुआ, और जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी युवती को लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे तंग आकर उसने यह कठोर कदम उठाया. इस घटना ने एक बार फिर समाज में मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत सुरक्षा के महत्व को उजागर किया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है.