मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर मौजूद है ग्राम पंचायत बंजी.जहां इन दिनों एक परिवार बारिश की मार झेल रहा है. यहां के बैगा पारा में बहादुर बैगा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ निवास करता है. लेकिन इनके पास ना ही आधार कार्ड है और ना ही राशन कार्ड.सिर्फ मजदूरी के सहारे बैगा अपने परिवार का पेट पालता है.किसी तरह से इस परिवार ने मिट्टी से जोड़कर छोटा सा आशियाना बनाया था.लेकिन कुदरत को शायद ये भी मंजूर ना था.इसलिए लगातार हुई बारिश ने इनका ये घरोंदा भी छीन लिया. लगातार क्षेत्र में हुई बारिश के कारण बैगा का मिट्टी का मकान गिर गया. तरस खाकर गांव के दूसरे परिवार ने इस परिवार को रहने की जगह दी है.
सरकारी दस्तावेज बने रास्ते का रोड़ा : बहादुर बैगा अपने परिवार के साथ कई वर्षों से निवास कर रहा था. लेकिन इसे आज तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला. वहीं मकान गिरने के बाद ग्राम पंचायत ने भी इस परिवार की मुनादी नहीं कराई. बहादुर बैगा बेहद गरीब है. वह अपने घर का खर्च लोगों के यहां मजदूरी करके चलाता है.लेकिन अब जब सिर से छत ही हट गई तो उसके पास रोजाना कमाई के अलावा परिवार के लिए छत का इंतजाम भी बेहद मुश्किल हो रहा है.जब हमने जिम्मेदार अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि बैगा परिवार का अंगूठा स्कैन नहीं होने के कारण राशन कार्ड और आधार कार्ड नहीं बन सका है.
''टेक्निकल प्रॉब्लम होने के कारण उनके अंगूठे के स्कैन नहीं हो पा रहा है. इस कारण उनका राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड और बैंक का खाता खुलने में दिक्कत आ रही है. कई बार प्रयास किया जा चुका है. जनमन योजना के तहत सर्वे कराकर इस बैगा परिवार को आवास देने का प्रयास किया जाएगा.'' वैशाली सिंह, CMO, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़
जिले में औसत वर्षा हुई दर्ज : मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में जून 13 अगस्त 2024 तक 744.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 846.5 मिमी मनेन्द्रगढ़ तहसील में और न्यूनतम 698.9 मिमी कोटाडोल तहसील में दर्ज की गई है. इसके अलावा तहसील केल्हारी में 827.0 मिमी, तहसील चिरमिरी में 738.8 मिमी, तहसील खड़गवां में 652.6 मिमी, तहसील भरतपुर में 703.9 मिमी तथा तहसील कोटाडोल में 698.9 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है.