ETV Bharat / state

बारिश ने बैगा परिवार का छीना आशियाना , सिर पर नहीं रही छत, जानिए क्यों नहीं मिली अब तक मदद - Baiga family

Trouble for Baiga family मनेंद्रगढ़ के बंजी ग्राम पंचायत में एक बैगा परिवार इन दिनों गरीबी के अलावा कुदरत की मार झेल रहा है. बैगा परिवार किसी तरह से रोजी मजदूरी करके अपना पेट पालता है.लेकिन बारिश ने उनका आशियाना भी छीन लिया है.Baiga family in Banji Panchayat

Trouble for Baiga family
बारिश ने बैगा परिवार का छीना आशियाना (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 13, 2024, 5:23 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर मौजूद है ग्राम पंचायत बंजी.जहां इन दिनों एक परिवार बारिश की मार झेल रहा है. यहां के बैगा पारा में बहादुर बैगा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ निवास करता है. लेकिन इनके पास ना ही आधार कार्ड है और ना ही राशन कार्ड.सिर्फ मजदूरी के सहारे बैगा अपने परिवार का पेट पालता है.किसी तरह से इस परिवार ने मिट्टी से जोड़कर छोटा सा आशियाना बनाया था.लेकिन कुदरत को शायद ये भी मंजूर ना था.इसलिए लगातार हुई बारिश ने इनका ये घरोंदा भी छीन लिया. लगातार क्षेत्र में हुई बारिश के कारण बैगा का मिट्टी का मकान गिर गया. तरस खाकर गांव के दूसरे परिवार ने इस परिवार को रहने की जगह दी है.



सरकारी दस्तावेज बने रास्ते का रोड़ा : बहादुर बैगा अपने परिवार के साथ कई वर्षों से निवास कर रहा था. लेकिन इसे आज तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला. वहीं मकान गिरने के बाद ग्राम पंचायत ने भी इस परिवार की मुनादी नहीं कराई. बहादुर बैगा बेहद गरीब है. वह अपने घर का खर्च लोगों के यहां मजदूरी करके चलाता है.लेकिन अब जब सिर से छत ही हट गई तो उसके पास रोजाना कमाई के अलावा परिवार के लिए छत का इंतजाम भी बेहद मुश्किल हो रहा है.जब हमने जिम्मेदार अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि बैगा परिवार का अंगूठा स्कैन नहीं होने के कारण राशन कार्ड और आधार कार्ड नहीं बन सका है.

Trouble for Baiga family
पड़ोसी ने दी सिर छिपाने की जगह (ETV Bharat Chhattisgarh)

''टेक्निकल प्रॉब्लम होने के कारण उनके अंगूठे के स्कैन नहीं हो पा रहा है. इस कारण उनका राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड और बैंक का खाता खुलने में दिक्कत आ रही है. कई बार प्रयास किया जा चुका है. जनमन योजना के तहत सर्वे कराकर इस बैगा परिवार को आवास देने का प्रयास किया जाएगा.'' वैशाली सिंह, CMO, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़

जिले में औसत वर्षा हुई दर्ज : मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में जून 13 अगस्त 2024 तक 744.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 846.5 मिमी मनेन्द्रगढ़ तहसील में और न्यूनतम 698.9 मिमी कोटाडोल तहसील में दर्ज की गई है. इसके अलावा तहसील केल्हारी में 827.0 मिमी, तहसील चिरमिरी में 738.8 मिमी, तहसील खड़गवां में 652.6 मिमी, तहसील भरतपुर में 703.9 मिमी तथा तहसील कोटाडोल में 698.9 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है.

मनेंद्रगढ़ के चिरमिरी में बारिश का कहर, कई पंडो जनजाति के लोगों का घर बर्बाद, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
सरकार से मिलने वाले मुआवजे के लिए 2 साल से भटक रहा बैगा परिवार, अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र बना ठगी का शिकार, फॉरेस्टर का आरोपों से इंकार - Fraud with Baiga family

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर मौजूद है ग्राम पंचायत बंजी.जहां इन दिनों एक परिवार बारिश की मार झेल रहा है. यहां के बैगा पारा में बहादुर बैगा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ निवास करता है. लेकिन इनके पास ना ही आधार कार्ड है और ना ही राशन कार्ड.सिर्फ मजदूरी के सहारे बैगा अपने परिवार का पेट पालता है.किसी तरह से इस परिवार ने मिट्टी से जोड़कर छोटा सा आशियाना बनाया था.लेकिन कुदरत को शायद ये भी मंजूर ना था.इसलिए लगातार हुई बारिश ने इनका ये घरोंदा भी छीन लिया. लगातार क्षेत्र में हुई बारिश के कारण बैगा का मिट्टी का मकान गिर गया. तरस खाकर गांव के दूसरे परिवार ने इस परिवार को रहने की जगह दी है.



सरकारी दस्तावेज बने रास्ते का रोड़ा : बहादुर बैगा अपने परिवार के साथ कई वर्षों से निवास कर रहा था. लेकिन इसे आज तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला. वहीं मकान गिरने के बाद ग्राम पंचायत ने भी इस परिवार की मुनादी नहीं कराई. बहादुर बैगा बेहद गरीब है. वह अपने घर का खर्च लोगों के यहां मजदूरी करके चलाता है.लेकिन अब जब सिर से छत ही हट गई तो उसके पास रोजाना कमाई के अलावा परिवार के लिए छत का इंतजाम भी बेहद मुश्किल हो रहा है.जब हमने जिम्मेदार अधिकारियों से इस बारे में जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि बैगा परिवार का अंगूठा स्कैन नहीं होने के कारण राशन कार्ड और आधार कार्ड नहीं बन सका है.

Trouble for Baiga family
पड़ोसी ने दी सिर छिपाने की जगह (ETV Bharat Chhattisgarh)

''टेक्निकल प्रॉब्लम होने के कारण उनके अंगूठे के स्कैन नहीं हो पा रहा है. इस कारण उनका राशन कार्ड, जॉब कार्ड, आधार कार्ड और बैंक का खाता खुलने में दिक्कत आ रही है. कई बार प्रयास किया जा चुका है. जनमन योजना के तहत सर्वे कराकर इस बैगा परिवार को आवास देने का प्रयास किया जाएगा.'' वैशाली सिंह, CMO, जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़

जिले में औसत वर्षा हुई दर्ज : मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले में जून 13 अगस्त 2024 तक 744.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है. कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सर्वाधिक वर्षा 846.5 मिमी मनेन्द्रगढ़ तहसील में और न्यूनतम 698.9 मिमी कोटाडोल तहसील में दर्ज की गई है. इसके अलावा तहसील केल्हारी में 827.0 मिमी, तहसील चिरमिरी में 738.8 मिमी, तहसील खड़गवां में 652.6 मिमी, तहसील भरतपुर में 703.9 मिमी तथा तहसील कोटाडोल में 698.9 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है.

मनेंद्रगढ़ के चिरमिरी में बारिश का कहर, कई पंडो जनजाति के लोगों का घर बर्बाद, प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
सरकार से मिलने वाले मुआवजे के लिए 2 साल से भटक रहा बैगा परिवार, अधिकारियों ने झाड़ा पल्ला - Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ में राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र बना ठगी का शिकार, फॉरेस्टर का आरोपों से इंकार - Fraud with Baiga family
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.