पटना: बिहार में पहली बार एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन राजगीर में किया जा रहा है. इसको लेकर पटना में आज ट्रॉफी गौरव यात्रा निकाली गई. पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सहित कई बड़े आला अधिकारी इस मौके पर मौजूद रहे. यह यात्रा पटना के गांधी मैदान के गेट नंबर 1 के पास शुरू की गई. यह ट्रॉफी गौरव यात्रा पटना के म्यूजियम पहुंची और चिड़ियाघर के पास भी ट्रॉफी को रखा गया.
क्या है मैच का शेड्यूल: पटना के जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर ने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि पहली बार बिहार में कोई इंटरनेशनल हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि राजगीर में बड़ा स्टेडियम बनकर तैयार है और इस स्टेडियम में 11 नवंबर से लेकर 20 नवंबर तक एशियान महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. जिसमें छह देश चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड और भारत की टीम भाग ले रही है. इसकी शुरुआत 2010 से हुई थी, जिसमें भारत दो बार चैंपियन रहा है.
"इस बार भी हमलोग उम्मीद कर रहें हैं कि बहुत अच्छा खेल देखने को मिलेगा. राजगीर में जो अंतरराष्ट्रीय खेल संरचना विकसित हुई है. उसका यह परिणाम है कि हमलोग अंतर्राष्ट्रीय लेवल के मैच का आयोजन कर पा रहे हैं. हमलोगों के लिए यह गर्व की बात है. इसमें बेहतर खेल और स्पर्धा देखने को मिलेगी. वहीं विशेष रूप से स्कूली छात्राओं को शामिल किया जा रहा है, जिससे उन्हें प्रेरणा मिलेगी."-डॉ. चंद्रशेखर, जिलाधिकारी, पटना
सीएम ने ट्रॉफी गौरव यात्रा को दिखाई हरी झंडी: ट्रॉफी गौरव यात्रा के लिए मुख्यमंत्री ने 14 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाई थी. आज पटना के गांधी मैदान में इसका स्वागत किया गया. उसके बाद बिहार म्यूजियम, पटना जू, गुरुद्वारा और जेपी गंगा पथ पर भी कल आम लोगों के लिए इसे रखा गया गया था. डीएम ने कहा कि ट्रॉफी गौरव यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना और यही कारण है कि जिला प्रशासन इस गौरव यात्रा को व्यापक पैमाने पर निकालने का काम कर रही है.
राजगीर में होगा भव्य आयोजन: एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप टूर्नामेंट से पहले ट्रॉफी गौरव यात्रा निकालकर महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का काम जिला प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. राजधानी पटना में कई जगह पर इस ट्रॉफी को रखा जा रहा है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया गया. निश्चित तौर पर पहली बार बिहार में एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन राजगीर में किया जा रहा है.
बिहार आ रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी: इस को लेकर खिलाड़ियों में अच्छा खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं इस उत्साह को बढ़ाने में जिला प्रशासन के लोग भी लगे हुए हैं. जिला प्रशासन के लोग खिलाड़ियों के साथ-साथ आम जनता से भी अपील कर रहे हैं कि बड़ी संख्या में राजगीर में होने वाले इस एशियान महिला हॉकी चैंपियनशिप प्रतियोगिता को देखने पहुंचे. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भी भाग लेने इस बार बिहार की धरती पर पहुंच रहे हैं.
बिहार का अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम: बता दें कि हाल ही में राजगीर में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण पूरा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद वहां पहुंचकर इसका उद्घाटन किया था. इस मौके पर इंडियन महिला हॉकी टीम के खिलाड़ी भी पहुंची थी. इस स्टेडियम में होने वाले एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप टूर्नामेंट का को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं.
पढ़ें-राजगीर में एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता, खिलाड़ियों को उनके देश अनुसार मिलेगा खाना