हरिद्वार: उत्तराखंड की हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रचंड जीत दर्ज कराने के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज 5 मई बुधवार को हरिद्वार हरकी पैड़ी पहुंचे. यहां त्रिवेंद्र सिंह रावत ने परिवार संग मां गंगा की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया. इसके साथ ही अपनी जीत के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार की जनता का धन्यवाद किया. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत की हार पर कमेंट भी किया.
इस मौके पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने अपने लोकसभा चुनाव की शुरुआत मां गंगा का आशीर्वाद लेकर की थी और मां गंगा से प्रार्थना की थी कि वह इस चुनाव में अपना आशीर्वाद हमेशा की तरह बीजेपी पर बनाए रखे. मां गंगा ने उनकी सुनी और आज वो उसी के लिए मां गंगा का धन्यवाद करने के लिए हरिद्वार हरकी पैड़ी पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने परिवार संग मां गंगा की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद लिया.
वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत की हार पर भी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी प्रतिक्रिया दी. जब हरीश रावत के बार-बार चुनाव हराने को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सब जनता का फैसला है.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अब हरीश रावत को खुद ही समझना चाहिए उनके भाग्य में जो लिखा हुआ था, वहीं हुआ है. वहीं अपने दिल्ली जाने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद सभी सांसद दिल्ली जाकर बैठक का हिस्सा बनते हैं और जो भी पार्टी उन्हें जिम्मेदारी देती है उसे पूरा करते हैं. इसीलिए दिल्ली जाया जा रहा है.
पढ़ें--