ETV Bharat / state

एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग, त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने बोला हल्ला, सीएम आवास किया कूच - One State One Panchayat Election - ONE STATE ONE PANCHAYAT ELECTION

One State One Panchayat Election, Three tier Panchayat Organisation एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग को लेकर देहरादून में आंदोलन हो रहा है. त्रिस्तरीय पंचायत संगठन इस मांग को लेकर मुखर है. आज इसी मांग को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत संगठन ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया.

ONE STATE ONE PANCHAYAT ELECTION
एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2024, 4:53 PM IST

Updated : Sep 28, 2024, 7:53 PM IST

देहरादून: शनिवार को एक राज्य एक पंचायत चुनाव लागू करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत संगठन से जुड़े सैकड़ो पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया. राज्य भर से आए पंचायत प्रतिनिधि परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास कूच करने के लिए जैसे ही सुभाष रोड पर पहुंचे, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सुभाष रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी.

प्रदेश प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री सुधीर ने कहा जब तक राज्य सरकार उनकी एक सूत्रीय मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तब तक त्रिस्तरीय पंचायत संगठन इसी तरह देहरादून की सड़कों पर आंदोलन करता रहेगा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक देश एक चुनाव की पहल को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड प्रदेश में भी एक राज्य एक पंचायत चुनाव का सिद्धांत लागू होना चाहिए. संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग को लेकर वह लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री ने उनकी मांग का संज्ञान नहीं लिया है.

एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग (ETV BHARAT)

प्रदर्शन के दौरान सरकार ने संगठन के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन वार्ता में संगठन की मांग को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका. ऐसे में संगठन का कहना है कि अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा वे जोर शोर से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत रहेंगे.

पढे़ं- सीएम धामी ने लॉन्च की प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ की वेबसाइट, 7 नवंबर को आयोजित होगा प्रवासियों का भव्य सम्मेलन - Pravasi Uttarakhand Cell

देहरादून: शनिवार को एक राज्य एक पंचायत चुनाव लागू करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर त्रिस्तरीय पंचायत संगठन से जुड़े सैकड़ो पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया. राज्य भर से आए पंचायत प्रतिनिधि परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास कूच करने के लिए जैसे ही सुभाष रोड पर पहुंचे, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सुभाष रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इसके बाद प्रदर्शनकारी सड़क पर ही धरने पर बैठ गए. उन्होंने अपनी मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी.

प्रदेश प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री सुधीर ने कहा जब तक राज्य सरकार उनकी एक सूत्रीय मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है तब तक त्रिस्तरीय पंचायत संगठन इसी तरह देहरादून की सड़कों पर आंदोलन करता रहेगा. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक देश एक चुनाव की पहल को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड प्रदेश में भी एक राज्य एक पंचायत चुनाव का सिद्धांत लागू होना चाहिए. संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि उत्तराखंड में एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग को लेकर वह लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री ने उनकी मांग का संज्ञान नहीं लिया है.

एक राज्य एक पंचायत चुनाव की मांग (ETV BHARAT)

प्रदर्शन के दौरान सरकार ने संगठन के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन वार्ता में संगठन की मांग को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका. ऐसे में संगठन का कहना है कि अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा वे जोर शोर से अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत रहेंगे.

पढे़ं- सीएम धामी ने लॉन्च की प्रवासी उत्तराखंड प्रकोष्ठ की वेबसाइट, 7 नवंबर को आयोजित होगा प्रवासियों का भव्य सम्मेलन - Pravasi Uttarakhand Cell

Last Updated : Sep 28, 2024, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.