लखनऊ : लखनऊ में शुक्रवार को जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में शुक्रवार को अंधाधुंध फायरिंग करके मां-बेटे और चाचा की हत्या कर दी गई. लखनऊ में ट्रिपल मर्डर के बाद कई थानों की पुलिस को मौके पर भेजा गया. बताया जा रहा है कि पुलिस को बगैर सूचना दिए लेखपाल जमीन की पैमाइश करने गया था. जहां विवाद के बाद तीन लोगों की हत्या कर दी गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर और डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने घटनास्थल का जायजा लिया. डीएम ने पीड़ित परिवार को जल्द कारवाई का आश्वासन दिया है. बहरहाल मलिहाबाद में हुए ट्रिपल मर्डर के खूनी खेल ने देवरिया कांड की याद दिला दी है.
डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने बताया कि वारदात लखनऊ के मलिहाबाद कोतवाली के मोहम्मदनगर में हुई. यहां सिराज खान और तैय्यब के बीच पौने तीन बीघे जमीन को लेकर विवाद है. जिसमें फरीद खान भी हिस्सेदार थे. शुक्रवार को जमीन की पैमाइश चल रही थी. इस दौरान लेखपाल रघुवीर भी मौके पर मौजूद था. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ. इसके बाद सिराज खान अपने बेटे फराज व दो अन्य सहयोगियों के साथ घर पहुंचा, जहां लल्लन खान ने राइफल से कई राउंड फायरिंग करके मुनीर अहमद खान उर्फ ताज, फरहीन उर्फ फर्रू व उसके बेटे की हत्या कर दी. घटनास्थल के बाद इलाके में भारी तादाद में पुलिस तैनात है. घटना में लेखपाल की भूमिका की जांच की जा रही है.
आरोपियों की कार व राइफल बरामद : एसीपी वीरेंद्र विक्रम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हत्यारों की घेरा बंदी कर ली थी. जिसमें हत्यारे थार कार व राइफल छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. कार और रायफल को कब्जे में ले लिया गया है. घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुए हैं.
शिराज ने बहस के बाद की अंधाधुंध फायरिंग : पीड़ित पक्ष के फरीद ने बताया कि जमीन विवाद सिराज तैयब का था. सलमान से मेरा कोई विवाद नहीं था. खेतों में काम चल रहा था, वहां से घर लौट कर वापस आए तो सिराज और उसका बेटा फराज घर पर अपनी कार से आ धमके और बहस करने लगे. हम अंदर आ गए. तभी मेरी बीवी, बच्चा व चाचा बाहर निकल आए. बातचीत के दौरान ही शिराज व फराज दोनों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. जिसमें बेटे हंजला, पत्नी फरहीन, चाचा ताज खां की मौत हो गई. सिराज मेरे परिवार के ही हैं यह लोग दुबग्गा में रहते हैं.
बहुत जल्द पकड़े जाएंगे हत्यारे, पांच टीमें गठित : पुलिस कमिश्नर एसबी शिरोडकर ने बताया कि ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. जिसका मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा है. शुक्रवार को इस मामले में लेखपाल जमीन की पैमाइश करने पहुंचा था. दोनों लोगों के बीच मौके पर विवाद हुआ. इसके बाद सिराज खान और उसका बेटा गाड़ी से उनके घर पर पहुंचा और लाइसेंसी राइफल से कई राउंड फायरिंग की. जिसे मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई. आरोपियों को तलाशने के लिए पुलिस की पांच टीम लगा दी गई है. जल्दी इनको पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. आरोपी सिराज खान मारे गए परवीन का चाचा था. वह रिश्ते में उसका ससुर लगता था. सिराज खान दुबग्गा में अहिरन खेड़ा में परिवार समेत रहता है.
देवरिया में भी हुआ था ऐसा कांड : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के फतेहपुर गांव में 2 अक्टूबर को एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई थी. इसमें सत्य प्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरण दुबे के अलावा सलोनी, नंदिनी और गांधी की हत्या हुई थी. मामले के आरोपी प्रेमचंद यादव समेत इस मामले के लिए दोषी मानते हुए शासन ने लगभग एक दर्जन से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की थी.
यह भी पढ़ें : Vinay Srivastava Murder Case : मंत्री कौशल किशोर के बेटे से हुई पूछताछ, मुख्य आरोपी निकला साली का बेटा
देवरिया हत्याकांड में घायल बच्चे से मिलकर भावुक हुए रवि किशन, बोले- आरोपियों को मिलेगी कड़ी सजा