बलरामपुर: अयोध्या में आज भगवान राम के मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा हुई है. पूरा देश राममय हो गया है. हर मंदिर में खास पूजा-अर्चना की गई. कई जगहों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया. बलरामपुर के रामानुजगंज में बारहवीं बटालियन कैंप में नव निर्मित त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया गया. प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी भी शामिल हुए. इस दौरान रामभक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया गया.
त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह: बटालियन कैंप में नवनिर्मित त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को पूरा किया गया. यहां तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गयाथा. पूरे विधि-विधान से मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूरा किया गया.
रामधुन में मस्त दिखे रामभक्त: नवनिर्मित त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार को प्राण-प्रतिष्ठा समारोह किया गया. इस दौरान भक्तों ने शिवचर्चा की और भजन गाया. इसके बाद श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण किया गया. मंदिर परिसर में दीपोत्सव भी मनाया गया. इस दौरान भारी संख्या में शहर के लोग यहां शामिल हुए. रामभक्तों में इस दौरान खासा उत्साह नजर आया.
बता दें कि 500 साल बाद आज अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा हुई है. रामलला की स्थापना के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है. हर मंदिर में खास पूजा अचर्ना का दौर जारी है. साथ ही कुछ जगहों पर रामजी की झांकियां भी निकाली गई. रामलला का हर किसी ने लाइव दर्शन किया. इसके बाद कई मंदिरों में महाभोग का वितरण किया गया. कई मंदिरों में भंडारे का भी आयोजन किया गया.