झालावाड़: जिले में सोमवार को पुलिस लाइन स्टेडियम में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. इस मौके पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. शहीदों की याद में हवाई फायर किए. पुलिसकर्मियों ने अपनी राइफल का सिर नीचे झुका कर उन्हें याद किया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने कहा कि पुलिस के सामने नई नई चुनौतियां आ रही है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को भी अपने आप को अपडेट रहना होगा.
इस दौरान पुलिस लाइन परिसर में पुलिसकर्मियों की याद में पौधरोपण किया गया. साथ ही पुलिस कर्मियों ने शिविर में रक्तदान किया. इससे पहले पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने शहीद पुलिस कर्मियों के बलिदान को याद किया. उन्होंने कहा कि हमें पुलिस के शहीद जवानों से प्रेरणा लेनी चाहिए.
पढ़ें: पुलिस शहीद दिवस पर जिला पुलिस ने शहीदों को किया याद, पौधारोपण कर दी श्रद्धांजलि
पुलिसकर्मियों को अपडेट रहना होगा: पुलिस अधीक्षक ने भविष्य में पुलिस जवानों के लिए आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया और कहा कि वर्तमान युग इंटरनेट का है, जिसमें पुलिस जवानों को भी लगातार अपडेट होना जरूरी है. अपराधी आजकल अपराध के नए-नए तरीके चुनते हैं. ऐसे में पुलिस जवानों को भी टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ना चाहिए. तोमर ने पुलिस से सेवानिवृत्त जवानों व कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उनकी समस्याओं को ध्यान से सुना. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा, डीएसपी हर्षराज सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी चंद्रज्योति शर्मा सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. बता दें कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है और देश के लिए कुर्बानी देने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जाती है. इस बार 65 वां पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन पूरे प्रदेश भर में किया जा रहा है.