ETV Bharat / state

पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवान पवन कुमार को दी गई श्रद्धांजलि, सीएम नीतीश ने भी जताया शोक - Madhepura Martyr Jawan

Madhepura Martyr Jawan: जम्मू कश्मीर के राजौरी के नौशेरा में गुरुवार की शाम को बिहार के मधेपुरा के जवान शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. वहीं सेना के हवलदार पवन कुमार की शहादत पर नीतीश कुमार ने शोक जताया है.

पटना में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि
पटना में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 4:05 PM IST

पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवान को श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

पटना: गुरुवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला अंतर्गत नौशेरा में शाम के समय जवानों का एक वाहन खाई में गिर गया था. इस घटना में बिहार के मधेपुरा के जवान शहीद हो गए थे. जवान की पहचान घैलाढ़ प्रखंड के झिटकिया पंचायत के पथराहा वार्ड नंबर 8 निवासी बिंदेश्वरी यादव के बेटे पवन कुमार (38 वर्षीय) के रूप में हुई है. पवन कुमार के पार्थिव शरीर को शनिवार को बिहार लाया गया. पटना में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

पटना में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि: बता दें कि जम्मू कश्मीर के नौशेरा में हादसे में जान गंवाने वाले मधेपुरा के जवान का पार्थिव शरीर शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्यमंत्री की तरफ से नीरज कुमार बबलू और स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं पटना के जिलाधिकारी और पटना के आईजी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

नीरज कुमार बबलू और स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ने दी श्रद्धांजलि
नीरज कुमार बबलू और स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ने दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

जम्मू कश्मीर में हुआ था हादसा: शहीद जवान पवन कुमार के बड़े भाई हवलदार रामदेव ने बताया कि उनके छोटे भाई हवलदार पवन जम्मू कश्मीर के राजौरी के नौशेरा में पोस्टेड थे. गुरुवार की शाम गश्ती के वक्त गाड़ी खाई में गिर गई. वाहन नौशेरा के लाम इलाके के भवानी की ओर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक मोड़ पर गाड़ी लगभग 60-70 फीट गहरी खाई में जा गिरी. बता दें कि राजकीय सम्मान के साथ जवान का उनके पैतृक गांव पथराहा में अंतिम संस्कार होगा.

सीएम नीतीश ने जताया शोक: वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जवान की शहादत पर शोक प्रकट किया है. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में शहीद हुए बिहार के मधेपुरा जिले के पथराहा गांव निवासी, सेना के हवलदार पवन कुमार जी को नमन. उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. वीर सपूत के परिजनों के प्रति संवेदना है.

"शहीद जवान के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. साथ ही शहीद जवान पवन कुमार जी का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

डेढ़ महीने पहले घर आए थे पवन: यह हादसा भवानी गांव के पास हुई थी जो नौशेरा के सेक्टर से नियंत्रण रेखा के पास है. जानकारी के मुताबिक वाहन पर 5 सैनिक सवार थे और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था. जिसके बाद गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई और खाई में जा गिरी. करीब ढाई साल से पवन नौशेरा में पोस्टेड थे. डेढ़ महीने पहले वह घर छुट्टी पर आए थे.

इसे भी पढ़ें-

Watch : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकवादी हमले में गार्ड शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी - Militant attack

कैमूर के बीएसएफ जवान की छत्तीसगढ़ में मौत, पैतृक गांव मचिआंव पहुंचा शव, लोगों ने दी श्रद्धांजलि - BSF jawan dies

पटना एयरपोर्ट पर शहीद जवान को श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

पटना: गुरुवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी जिला अंतर्गत नौशेरा में शाम के समय जवानों का एक वाहन खाई में गिर गया था. इस घटना में बिहार के मधेपुरा के जवान शहीद हो गए थे. जवान की पहचान घैलाढ़ प्रखंड के झिटकिया पंचायत के पथराहा वार्ड नंबर 8 निवासी बिंदेश्वरी यादव के बेटे पवन कुमार (38 वर्षीय) के रूप में हुई है. पवन कुमार के पार्थिव शरीर को शनिवार को बिहार लाया गया. पटना में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

पटना में शहीद जवान को दी गई श्रद्धांजलि: बता दें कि जम्मू कश्मीर के नौशेरा में हादसे में जान गंवाने वाले मधेपुरा के जवान का पार्थिव शरीर शनिवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मुख्यमंत्री की तरफ से नीरज कुमार बबलू और स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं पटना के जिलाधिकारी और पटना के आईजी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.

नीरज कुमार बबलू और स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ने दी श्रद्धांजलि
नीरज कुमार बबलू और स्थानीय विधायक चंद्रशेखर ने दी श्रद्धांजलि (ETV Bharat)

जम्मू कश्मीर में हुआ था हादसा: शहीद जवान पवन कुमार के बड़े भाई हवलदार रामदेव ने बताया कि उनके छोटे भाई हवलदार पवन जम्मू कश्मीर के राजौरी के नौशेरा में पोस्टेड थे. गुरुवार की शाम गश्ती के वक्त गाड़ी खाई में गिर गई. वाहन नौशेरा के लाम इलाके के भवानी की ओर जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में एक मोड़ पर गाड़ी लगभग 60-70 फीट गहरी खाई में जा गिरी. बता दें कि राजकीय सम्मान के साथ जवान का उनके पैतृक गांव पथराहा में अंतिम संस्कार होगा.

सीएम नीतीश ने जताया शोक: वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जवान की शहादत पर शोक प्रकट किया है. नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में शहीद हुए बिहार के मधेपुरा जिले के पथराहा गांव निवासी, सेना के हवलदार पवन कुमार जी को नमन. उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा. वीर सपूत के परिजनों के प्रति संवेदना है.

"शहीद जवान के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से अनुमान्य अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा. साथ ही शहीद जवान पवन कुमार जी का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा."- नीतीश कुमार, सीएम, बिहार

डेढ़ महीने पहले घर आए थे पवन: यह हादसा भवानी गांव के पास हुई थी जो नौशेरा के सेक्टर से नियंत्रण रेखा के पास है. जानकारी के मुताबिक वाहन पर 5 सैनिक सवार थे और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था. जिसके बाद गाड़ी सड़क से नीचे उतर गई और खाई में जा गिरी. करीब ढाई साल से पवन नौशेरा में पोस्टेड थे. डेढ़ महीने पहले वह घर छुट्टी पर आए थे.

इसे भी पढ़ें-

Watch : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आतंकवादी हमले में गार्ड शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी - Militant attack

कैमूर के बीएसएफ जवान की छत्तीसगढ़ में मौत, पैतृक गांव मचिआंव पहुंचा शव, लोगों ने दी श्रद्धांजलि - BSF jawan dies

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.