ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला की सिर काटकर हत्या, जंगल से बरामद हुआ शव - Tribal woman murder - TRIBAL WOMAN MURDER

खूंटी में जंगल में बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Tribal woman murder
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 3:15 PM IST

खूंटी: जिले के मारंगहदा क्षेत्र में एक बुजुर्ग आदिवासी महिला की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया. महिला की पहचान सिरुम के रुगुद डीह गांव निवासी स्वर्गीय जुरा मुंडा की पत्नी 55 वर्षीय सिनता देवी के रूप में हुई है.

डायन बिसाही में हत्या की आशंका

ग्रामीण डायन बिसाही में हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन पुलिस ने डायन बिसाही के आधार पर हत्या किए जाने से इनकार किया है, हालांकि, पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है. मृत महिला का शव गांव से 500 मीटर दूर लोरेसुसु के जंगल से बरामद किया गया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार की सुबह ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे, तभी जंगल में शव देखा. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जांच के बाद पुलिस ने बताया कि हत्या कहीं और की गई होगी और शव को जंगल में फेंक दिया गया है. बुजुर्ग आदिवासी महिला घर में अकेली रहती थी.

जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि मारंगहदा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का सिर धारदार हथियार से काटकर धड़ से अलग कर दिया गया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही हत्या में शामिल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और कारणों का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली में खूंटी की महिला का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार - Woman murder

रांची में सीआरपीएफ जवान के बाद एनडीआरएफ कांस्टेबल ने की आत्महत्या! एयरपोर्ट के पास मिला शव - NDRF Constable Suicide

शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में डाला, पुलिस की हिरासत में आरोपी

खूंटी: जिले के मारंगहदा क्षेत्र में एक बुजुर्ग आदिवासी महिला की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई. अपराधियों ने महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया. महिला की पहचान सिरुम के रुगुद डीह गांव निवासी स्वर्गीय जुरा मुंडा की पत्नी 55 वर्षीय सिनता देवी के रूप में हुई है.

डायन बिसाही में हत्या की आशंका

ग्रामीण डायन बिसाही में हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन पुलिस ने डायन बिसाही के आधार पर हत्या किए जाने से इनकार किया है, हालांकि, पुलिस सभी एंगल पर जांच कर रही है. मृत महिला का शव गांव से 500 मीटर दूर लोरेसुसु के जंगल से बरामद किया गया है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, शनिवार की सुबह ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे, तभी जंगल में शव देखा. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंकर विश्वकर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जांच के बाद पुलिस ने बताया कि हत्या कहीं और की गई होगी और शव को जंगल में फेंक दिया गया है. बुजुर्ग आदिवासी महिला घर में अकेली रहती थी.

जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी

डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि मारंगहदा थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला का सिर धारदार हथियार से काटकर धड़ से अलग कर दिया गया. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग महिला हत्याकांड की जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही हत्या में शामिल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे और कारणों का खुलासा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

दिल्ली में खूंटी की महिला का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार - Woman murder

रांची में सीआरपीएफ जवान के बाद एनडीआरएफ कांस्टेबल ने की आत्महत्या! एयरपोर्ट के पास मिला शव - NDRF Constable Suicide

शराबी पति ने पत्नी की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में डाला, पुलिस की हिरासत में आरोपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.