ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव में नया होगा डुमरी का रण, कायम रहेगी बादशाहत या फिर बदलेगा इतिहास - DUMRI ASSEMBLY SEAT

झारखंड विधानसभा चुनाव में डुमरी विधानसभा सीट की चर्चा काफी है. जयराम महतो की एंट्री से इस बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा.

jharkhand-election-2024-jmm-and-jairam-mahato-on-dumri-assembly-seat
ग्राफिक्स इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 9, 2024, 2:04 PM IST

गिरिडीह: इस बार के चुनाव में 'डुमरी' विधानसभा सीट भी सुर्खियों में हैं. यहां से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. जयराम की घोषणा के बाद से यह सीट चर्चे में आ गई है. चर्चा, मंत्री बेबी देवी से लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो तक की हो रही है. चर्चा जीत-हार से लेकर वोटरों के मूड की हो रही है.

चर्चा का बाजार गर्म

सोशल मीडिया से लेकर चौक-चौराहे पर चर्चा का माहौल बना हुआ है. अटकलों का बाजार भी गर्म है. चर्चा इस बात की हो रही है कि इस बार डुमरी में किसका डंका बजेगा. क्या पांच बार से सीट पर कब्जा जमाये झारखंड मुक्ति मोर्चा इस बार जीत का सिक्सर लगाएगी. क्या अपने दिवंगत पति की तरह जीत की राह पर बेबी देवी सरपट दौड़ेंगी. क्या इस बार आजसू यहां जीत का स्वाद चखेगी या फिर लोकसभा चुनाव 2024 की तरह विधानसभा चुनाव में जयराम पर वोटों की बारिश होगी.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

लगातार पांच दफा जीता जेएमएम

डुमरी विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ के तौर पर जाना जाता है. झारखंड गठन के बाद इस सीट पर पांच बार चुनाव हुए. सभी चुनाव में झामुमो की जीत हुई. चार बार क्रमशः 2005, 2009, 2014 और 2019 में यहां से जगरनाथ महतो निर्वाचित हुए. 2023 में झामुमो के दिग्गज नेता जगरनाथ महतो का निधन हो गया. ऐसे में वर्ष 2023 में यहां उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मैदान में उतारा गया. बेबी के सामने एनडीए की तरफ से आजसू पार्टी की यशोदा देवी ने ताल ठोंकी. इस उपचुनाव में बेबी को 1,00,317 तो यशोदा को 83,164 मत मिला. इस तरह से बेबी देवी 17,153 वोट से विजयी रही.

डुमरी विधानसभा सीट का इतिहास

2023 में (उपचुनाव) डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
बेबी देवी जेएमएम100317
यशोदा देवी आजसू 83164
अब्दुल मोबिन रिजवीएआईएमआईएम 3472
2019 में डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
जगरनाथ महतो जेएमएम 71128
यशोदा देवी आजसू 36840
प्रदीप कुमार साहू भाजपा 36013
2014 में डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
जगरनाथ महतो जेएमएम 77984
लालचंद महतो भाजपा 45503
अब्दुल मोबिन रिजवी जदयू 16730
2009 में डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
जगरनाथ महतो जेएमएम 33960
दामोदर प्रसाद महतो जदयू 20292
लालचंद महतो निर्दलीय 19084
2005 में डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
जगरनाथ महतो जेएमएम 41784
लालचंद महतो राजद 23774
दामोदर प्रसाद महतो जदयू 16971
2000 में डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
लालचंद महतो जदयू 28087
जगरनाथ महतो समता पार्टी21362
मकसूद आलम कांग्रेस 14498

जगरनाथ के परिवार से ही रहेगा उम्मीदवार

जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इस सीट पर इस बार भी झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर बेबी देवी या फिर उनके पुत्र राजू महतो उम्मीदवार रह सकते हैं. झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह कहते हैं कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनगिनत काम हुए. कई महत्वपूर्ण पुल-सड़क का निर्माण हुआ तो शिक्षा के क्षेत्र में अनगिनत काम किए गए. नावाडीह में डिग्री कॉलेज खुल रहा है. सबस्टेशन बनाया गया है. स्व जगरनाथ महतो ने काम किया तो उनकी धर्मपत्नी बेबी देवी ने विकास के अनगिनत काम किए. लोग हेमंत सोरेन सरकार के साथ-साथ डुमरी के विधायक के काम को देख चुके हैं और आगामी चुनाव में फिर से यहां से झामुमो उम्मीदवार को भारी मतों से सफलता मिलेगी.

आजसू की है दावेदारी, जीतेगा एनडीए: गुड्डू

आजसू के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव का कहना है कि अभी एनडीए में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन डुमरी सीट पर आजसू की दावेदारी मजबूत है. उपचुनाव में भी आजसू ने यहां दमदार प्रदर्शन किया. इस बार भी यहां से आजसू का उम्मीदवार रहेगा और जीत भी दर्ज होगी.

क्या कहता है जेकेएलएम

इधर, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) रॉकी नवल का कहना है कि डुमरी सें उनकी पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो उम्मीदवार रहेंगे. उन्होंने कहा कि जयराम महतो से ही इस राज्य का उत्थान हो सकता है. बात हम डुमरी की करें तो यहां की जनता जयराम के साथ हैं. लोकसभा चुनाव में इसकी झलक देखने को मिली है. इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता एकतरफा फैसला सुनाएगी.

लोकसभा में आजसू-जेएमएम को पछाड़ा

जयराम की दावेदारी से डुमरी का रण कठिन होने के पीछे बड़ी वजह है. वजह जयराम के प्रति लोगों का समर्थन है. यह समर्थन लोकसभा चुनाव में देखने को मिला भी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में डुमरी विधानसभा से जयराम को 90,541 मत मिला था. जबकि 2019 के चुनाव में एक लाख से अधिक वोट लाने वाली आजसू को महज 55,421 ही मिला था. वहीं, जेएमएम को 52,193 मत में ही संतोष करना पड़ा था. लोकसभा के चुनाव को देखते हुए इस सीट पर जयराम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दो बूथों को छोड़ सभी बूथों पर खुला 'टाइगर' का खाता, डुमरी-गोमिया में नहीं टिक सका झामुमो - आजसू

गिरिडीह: इस बार के चुनाव में 'डुमरी' विधानसभा सीट भी सुर्खियों में हैं. यहां से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. जयराम की घोषणा के बाद से यह सीट चर्चे में आ गई है. चर्चा, मंत्री बेबी देवी से लेकर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो तक की हो रही है. चर्चा जीत-हार से लेकर वोटरों के मूड की हो रही है.

चर्चा का बाजार गर्म

सोशल मीडिया से लेकर चौक-चौराहे पर चर्चा का माहौल बना हुआ है. अटकलों का बाजार भी गर्म है. चर्चा इस बात की हो रही है कि इस बार डुमरी में किसका डंका बजेगा. क्या पांच बार से सीट पर कब्जा जमाये झारखंड मुक्ति मोर्चा इस बार जीत का सिक्सर लगाएगी. क्या अपने दिवंगत पति की तरह जीत की राह पर बेबी देवी सरपट दौड़ेंगी. क्या इस बार आजसू यहां जीत का स्वाद चखेगी या फिर लोकसभा चुनाव 2024 की तरह विधानसभा चुनाव में जयराम पर वोटों की बारिश होगी.

जानकारी देते संवाददाता अमरनाथ सिन्हा (ईटीवी भारत)

लगातार पांच दफा जीता जेएमएम

डुमरी विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के गढ़ के तौर पर जाना जाता है. झारखंड गठन के बाद इस सीट पर पांच बार चुनाव हुए. सभी चुनाव में झामुमो की जीत हुई. चार बार क्रमशः 2005, 2009, 2014 और 2019 में यहां से जगरनाथ महतो निर्वाचित हुए. 2023 में झामुमो के दिग्गज नेता जगरनाथ महतो का निधन हो गया. ऐसे में वर्ष 2023 में यहां उपचुनाव हुआ. इस उपचुनाव में दिवंगत जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मैदान में उतारा गया. बेबी के सामने एनडीए की तरफ से आजसू पार्टी की यशोदा देवी ने ताल ठोंकी. इस उपचुनाव में बेबी को 1,00,317 तो यशोदा को 83,164 मत मिला. इस तरह से बेबी देवी 17,153 वोट से विजयी रही.

डुमरी विधानसभा सीट का इतिहास

2023 में (उपचुनाव) डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
बेबी देवी जेएमएम100317
यशोदा देवी आजसू 83164
अब्दुल मोबिन रिजवीएआईएमआईएम 3472
2019 में डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
जगरनाथ महतो जेएमएम 71128
यशोदा देवी आजसू 36840
प्रदीप कुमार साहू भाजपा 36013
2014 में डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
जगरनाथ महतो जेएमएम 77984
लालचंद महतो भाजपा 45503
अब्दुल मोबिन रिजवी जदयू 16730
2009 में डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
जगरनाथ महतो जेएमएम 33960
दामोदर प्रसाद महतो जदयू 20292
लालचंद महतो निर्दलीय 19084
2005 में डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
जगरनाथ महतो जेएमएम 41784
लालचंद महतो राजद 23774
दामोदर प्रसाद महतो जदयू 16971
2000 में डुमरी विधानसभा चुनाव परिणाम
प्रत्याशी का नाम पार्टी प्राप्त मत
लालचंद महतो जदयू 28087
जगरनाथ महतो समता पार्टी21362
मकसूद आलम कांग्रेस 14498

जगरनाथ के परिवार से ही रहेगा उम्मीदवार

जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इस सीट पर इस बार भी झारखंड मुक्ति मोर्चा की टिकट पर बेबी देवी या फिर उनके पुत्र राजू महतो उम्मीदवार रह सकते हैं. झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह कहते हैं कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र में विकास के अनगिनत काम हुए. कई महत्वपूर्ण पुल-सड़क का निर्माण हुआ तो शिक्षा के क्षेत्र में अनगिनत काम किए गए. नावाडीह में डिग्री कॉलेज खुल रहा है. सबस्टेशन बनाया गया है. स्व जगरनाथ महतो ने काम किया तो उनकी धर्मपत्नी बेबी देवी ने विकास के अनगिनत काम किए. लोग हेमंत सोरेन सरकार के साथ-साथ डुमरी के विधायक के काम को देख चुके हैं और आगामी चुनाव में फिर से यहां से झामुमो उम्मीदवार को भारी मतों से सफलता मिलेगी.

आजसू की है दावेदारी, जीतेगा एनडीए: गुड्डू

आजसू के जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव का कहना है कि अभी एनडीए में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन डुमरी सीट पर आजसू की दावेदारी मजबूत है. उपचुनाव में भी आजसू ने यहां दमदार प्रदर्शन किया. इस बार भी यहां से आजसू का उम्मीदवार रहेगा और जीत भी दर्ज होगी.

क्या कहता है जेकेएलएम

इधर, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) रॉकी नवल का कहना है कि डुमरी सें उनकी पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो उम्मीदवार रहेंगे. उन्होंने कहा कि जयराम महतो से ही इस राज्य का उत्थान हो सकता है. बात हम डुमरी की करें तो यहां की जनता जयराम के साथ हैं. लोकसभा चुनाव में इसकी झलक देखने को मिली है. इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता एकतरफा फैसला सुनाएगी.

लोकसभा में आजसू-जेएमएम को पछाड़ा

जयराम की दावेदारी से डुमरी का रण कठिन होने के पीछे बड़ी वजह है. वजह जयराम के प्रति लोगों का समर्थन है. यह समर्थन लोकसभा चुनाव में देखने को मिला भी है. 2024 के लोकसभा चुनाव में डुमरी विधानसभा से जयराम को 90,541 मत मिला था. जबकि 2019 के चुनाव में एक लाख से अधिक वोट लाने वाली आजसू को महज 55,421 ही मिला था. वहीं, जेएमएम को 52,193 मत में ही संतोष करना पड़ा था. लोकसभा के चुनाव को देखते हुए इस सीट पर जयराम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें: दो बूथों को छोड़ सभी बूथों पर खुला 'टाइगर' का खाता, डुमरी-गोमिया में नहीं टिक सका झामुमो - आजसू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.